Delhi Lockdown: दिल्ली में प्रदूषण की वजह से लॉकडाउन जैसी स्थिति बन गयी है. लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. राजधानी में धुंध की मोटी परत छाई हुई है.
Delhi Lockdown:दिल्ली में प्रदूषण की वजह से हवा जहरीली हो गई है. स्थिति ‘लॉकडाउन’ जैसी हो गयी है. लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. खुली हवा में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है. बहुत जल्द ऑड ईवन रूल भी लागू किए जा सकते हैं. स्कूल बंद हो चुके हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कोर्ट परिसर में मास्क पहनने की सलाह दे दी है. GRAP- 4 के तहत सख्ती लागू कर दी गई है. वहीं, अब वर्क फ्रॉम होम की मांग भी होने लगी है, जिससे ट्रेन और हवाई उड़ानें प्रभावित हो गई हैं.
Delhi Lockdown: छह साल में दूसरी बार सबसे खराब वायु गुणवत्ता
सोमवार को दिल्ली में छह साल में दूसरी बार सबसे खराब वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया. पंद्रह निगरानी स्टेशनों के अनुसार एक्यूआई का स्तर 500 की अधिकतम सीमा तक पहुंच गया. एक दिन पहले एक्यूआई 441 था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है.
दिल्ली में स्कूल बंद, उड़ाने की गयी डायवर्ट
दिल्ली में प्रदूषण स्तर इस कदर बढ़ गया है कि स्कूलों को बंद करना पड़ गया है. पहले 10वीं तक स्कूलों को बंद कर ऑनलाइन कक्षा चलाने के आदेश दिए गए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद दिल्ली की आतिशी सरकार ने मंगलवार से 10वीं और 12वीं की कक्षाएं स्थगित करने का आदेश दिया. इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के कारण सोमवार को 14 उड़ानों को जयपुर और देहरादून की ओर मोड़ दिया गया है.