30.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeराष्ट्रीयDeepak Babaria Resignation: विधानसभा चुनाव में हार के बाद शुरू हुआ कांग्रेस...

    Deepak Babaria Resignation: विधानसभा चुनाव में हार के बाद शुरू हुआ कांग्रेस में इस्तीफे का दौर, प्रदेश प्रभारी ने छोड़ा पद

    Deepak Babaria Resignation: हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है. यहां के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने पद छोड़ा दिया है और इसकी वजह भी बतायी है.

    Deepak Babaria Resigns: हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है. यहां के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया ने पद छोड़ दिया है और इसकी उन्होंने वजह भी बतायी है. इसके लिए दीपक बाबरिया ने राहुल गांधी से बातचीत की है. दरअसल, कांग्रेस को जीत की उम्मीद थी, लेकिन 37 सीटें ही खाते में आईं और पार्टी सरकार नहीं बना सकी. ऐसे में अब प्रदेश प्रभारी दीपक बाबिरया ने इस्तीफा दिया है. बताया जा रहा है कि दीपक बाबरिया ने राहुल गांधी से कहा है कि अब किसी और को हरियाणा का प्रभारी बना दें, उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी. हालांकि उन्होंने अभी तक अपना इस्तीफा नहीं भेजा है.

    बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान दीपक बाबरिया की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. ब्लड प्रेशर (BP) बढ़ने के बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था.​​​​​ विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस OBC सेल के राष्ट्रीय चेयरमैन और पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय यादव ने दीपक बाबरिया पर सवाल उठाए थे. रेवाड़ी में बेटे चिरंजीव की हार पर उन्होंने कहा था कि हम लोगों से पूरे चुनाव में कैंपेन कमेटी के किसी भी सदस्य ने संपर्क नहीं किया. हालांकि, उनका कहना है कि अब उनकी तबीयत ठीक है, लेकिन कभी कभी बिगड़ जाती है. 

    कांग्रेस ने फैक्ट फाइडिंग कमेटी बनाई

    10 अक्टूबर को कांग्रेस की दिल्ली में पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में समीक्षा मीटिंग हुई थी. मीटिंग में तय हुआ कि हार के कारण जानने के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई जाएगी. राज्य में 37 सीट जीतने के बाद मीटिंग हुई थी. कमेटी हरियाणा में जाकर नेताओं से चर्चा करके रिपोर्ट हाईकमान को सौपेंगी. यहां राहुल गांधी ने कहा कि हमारी पार्टी के नेताओं के इंटरेस्ट पार्टी से ऊपर हो गए, इसी वजह से हार हुई.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    29 ° C
    29 °
    29 °
    74 %
    1.5kmh
    5 %
    Sat
    29 °
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °

    अन्य खबरें