37.1 C
Delhi
Saturday, April 19, 2025
More
    Homeभागलपुर सिटीBhagalpur: महिला संवाद से हर घर को कनेक्ट करने की कोशिश, DDC...

    Bhagalpur: महिला संवाद से हर घर को कनेक्ट करने की कोशिश, DDC ने रथ को दिखाई हरी झंडी

    Bhagalpur News: उप विकास आयुक्त ने कहा कि बिहार में राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. इन योजनाओं से महिलाओं की स्थिति में काफी परिवर्तन हुआ है.

    Bhagalpur News: बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने अपने मास्टरप्लान को ऐक्टिव कर दिया है. पटना से महिला संवाद अभियान की शुरुआत कर दी है.इस क्रम में शुक्रवार 18 अप्रैल 2025 को भागलपुर डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, ने हरी झंडी दिखाकर जिला अतिथि गृह से महिला संवाद रथ को ग्राम संगठनों के लिए रवाना किया गया.

    उप विकास आयुक्त ने कहा कि बिहार में राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. इन योजनाओं से महिलाओं की स्थिति में काफी परिवर्तन हुआ है. ऐसे में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए महिला संवाद का आयोजन किया जा रहा है.

    भागलपुर सिटी की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    महिलाओं के विकास में और मदद मिलेगी

    इसके अलावा महिलाओं से मंतव्य एवं उनकी आकंक्षाएं भी प्राप्त की जाएंगी, जिससे नई योजनाओं के सूत्रण में मदद मिलेगी. सरकार की यह बेहद महत्तवाकांक्षी योजनाएं हैं. इससे राज्य में महिलाओं के विकास में और मदद मिलेगी.
    भागलपुर में सभी 16 प्रखंडों में जीविका द्वारा गठित कुल 1820 ग्राम संगठन स्तर पर महिला संवाद का आयोजन किया जाना है. इसमें गांव की समस्त महिलाएं भाग लेंगी. इसके लिए जीविका महिला ग्राम संगठन स्तर पर तैयारी कर ली गई है. निर्धारित तिथि के अनुसार प्रत्येक ग्राम संगठन पर महिला संवाद का आयोजन किया जाना है.

    महिला संवाद के दौरान वीडियो फिल्म दिखाई जाएगी एवं वहां विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श करते हुए उनसे मंतव्य भी प्राप्त किये जाएंगे. महिलाओं से प्राप्त होने वाले मंतव्यों को मोबाइल एप के माध्यम से संधारित किया जाएगा. इसके अलावा इसकी लाइव इंट्री की जाएगी.

    16 जून 2025 तक चलेगा संवाद कार्यक्रम

    उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में क्रियान्वित योजनाओं/कार्यों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में आए सकारात्मक बदलाव पर विस्तृत संवाद किये जाने एवं सरकार के स्तर पर योजनाओं के सूत्रण एवं नीति निर्धारण में महिलाओं की आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से समाहित करने के उद्देश्य से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन सभी जीविका महिला ग्राम संगठन स्तर पर 18 अप्रैल 2025 से किया जा रहा है. यह संवाद कार्यक्रम 16 जून 2025 तक चलेगा.

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    34 ° C
    34 °
    34 °
    59 %
    3.1kmh
    20 %
    Sat
    39 °
    Sun
    43 °
    Mon
    43 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °

    अन्य खबरें