Bihar Train Accident: दानापुर रेलवे डिवीजन में टुड़ीगंज और रघुनाथपुर स्टेशनों के बीच बड़ा रेल हादसा होने से बच गया. नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्स्प्रेस दो हिस्सों में बंट गई है. हालांकि किसी भी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है.
Bihar Train Accident: दानापुर रेलवे डिवीजन में टुड़ीगंज और रघुनाथपुर स्टेशनों के बीच मगध एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने बच गयी. नई दिल्ली से इस्लामपुर जा रही मगध एक्स्प्रेस दो हिस्सों में बट गई है. हालांकि, किसी भी प्रकार की क्षति की सूचना नहीं है. घटना ट्विनिंग गंज हाल्ट के पास की सुबह लगभग 11.15 बजे की बताई जा रही है. इस घटना की जानकारी जैसे हीं रेल प्रशासन को मिली हड़कंप मच गया.
ट्रेन नंबर 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस के इंजन से 13 एवं 14 डिब्बे के मध्य की कपलिंग टूट गयी थी. दिन के 11.35 बजे दानापुर से SPART घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है. गाड़ी के संरक्षित परिचालन के लिए कार्य जारी है.
इस घटना में किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है.
पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर ने बुलेटिन जारी की है. इसमें कहा है कि आज 08 सितंबर 2024 को सुबह लगभग 11.15 बजे दानापुर मंडल के टुड़ीगंज और रघुनाथपुर स्टेशनों के मध्य किमी 635/32 के समीप गाड़ी संख्या 20802 नई दिल्ली-इसलामपुर मगध एक्सप्रेस के इंजन से 13 एवं 14 डिब्बे के मध्य की कपलिंग टूट गयी थी.
दिन के 11.35 बजे दानापुर से SPART घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है. गाड़ी के संरक्षित परिचालन के लिए कार्य जारी है.
इस घटना में किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई है.
घटना के बाद मौके पर पहुंची रेलवे की टीम ने इंजन से 13 एवं 14 डिब्बे के मध्य की कपलिंग को जोड़ दिया और इसके बाद यह ट्रेन नंबर 20802 डाउन मगध एक्सप्रेस दिन के 2.25 बजे रघुनाथपुर से खुली है.