Patna News: दानापुर रेलवे डिविजन के 40 छोटे-बड़े रेलवे स्टेशन, कॉलोनियां, क्रॉसिंग सौर ऊर्जा से रोशन होंगे. रेलवे की ओर से इसकी कवायद शुरू होने जा रही है.
Patna News: दानापुर मंडल के 40 छोटे-बड़े हॉल्ट, कॉलोनियां, क्रॉसिंग समेत कुल 40 जगहों को सौर ऊर्जा से रोशन करने की कवायद शुरू होने जा रही है. इससे बिजली बिल में सालाना करीब 1.92 करोड़ रुपये की बचत होगी. साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी. रूफ, टॉप सोलर पैनल लगाने की कार्रवाई शुरू हो गयी है. अब कॉलोनियों में भी जल्द शुरू की जायेगी. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. वर्तमान में दानापुर मंडल के 39 स्टेशन, 30 भवनों और 20 समापर फाटकों पर 2630 केवी क्षमता के सोलर प्लांट लगाये जा चुके हैं. बाकी 40 छोटे-बड़े हॉल्ट, कॉलोनी व स्टेशनों पर लगाने का निर्णय लिया जा चुका है.
दानापुर रेलवे स्टेशन भवन, कार्यालय भवन की छतों, सर्विस भवन, चिकित्सालय, प्रशिक्षण केंद्र, राजेंद्र नगर और दानापुर कोचिंग कॉम्प्लेक्स, कारखाना, अतिथि गृह, विश्राम गृह, प्रेक्षागृह फाटक आदि पर सोलर पैनल लगाये जा रहे हैं.
पूर्व मध्य रेल में सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए स्टेशनों, प्रशासनिक भवनों, समपार फाटकों पर सोलर सिस्टम लगाये गये हैं. पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर समेत पांचों मंडलों व हाजीपुर मुख्यालय में 2197.52 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल लगाये गये हैं. बीते एक साल में यहां करीब 20.54 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ है. यही वजह है कि दानापुर मंडल के पाटलिपुत्र, फुलवारीशरीफ, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़, राजगीर, आरा, मोकामा समेत 12 स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाये गये हैं. जानकारों के अनुसार इन स्टेशनों से अब तक करीब 82 लाख रुपये की बचत हो चुकी है.
पूर्व मध्य रेलवे सीपीआरओ सरस्वती चंद्र के अनुसार जीरो कार्बन उत्सर्जन मिशन के तहत पूर्व मध्य रेल में सौर ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए स्टेशनों, प्रशासनिक भवनों, समपार फाटकों पर सोलर सिस्टम लगाया गया है. दानापुर समेत पांचों मंडलों एवं हाजीपुर मुख्यालय में 2197.52 किलोवाट पावर क्षमता का सोलर पैनल लगाया जायेगा.