30.1 C
Delhi
Saturday, September 13, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

बिहार के इन 5 जिलों में लगेंगे डेयरी प्लांट, रोज 5 लाख लीटर दूध होगा तैयार, 317 करोड़ होंगे खर्च

Bihar News: बिहार सरकार ने दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है. राज्य के पांच जिलों में हाईटेक डेयरी प्लांट लगाए जाएंगे, जिससे दूध उत्पादन और ग्रामीण रोजगार दोनों में वृद्धि होगी.

- Advertisement -

Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य में दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में पांच जिलों में नये डेयरी प्लांट स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई.

कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने जानकारी दी कि दरभंगा, रोहतास, गया, सीतामढ़ी और गोपालगंज में डेयरी प्लांट खोले जाएंगे. इन पांचों प्लांट की स्थापना पर लगभग 317 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

दूध आपूर्ति बढ़ेगी, रोजगार के अवसर भी मिलेंगे

सरकार की इस योजना से एक ओर राज्य में दूध की आपूर्ति में उल्लेखनीय वृद्धि होगी, वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे. इन प्लांटों की कुल क्षमता प्रतिदिन पांच लाख लीटर दूध प्रसंस्करण की होगी. इसके अलावा, 60 एमटी दूध पाउडर का भी उत्पादन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-17 बीएलओ पर गिरी गाज, कोई सस्पेंड तो किसी को किया चयनमुक्त

ऋण सिडबी से, शेष राशि कॉम्फेड व संघ देंगे

परियोजना के लिए सिडबी (SIDBI) द्वारा क्लस्टर विकास निधि के तहत 236 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराया जाएगा. शेष राशि की व्यवस्था कॉम्फेड (COMFED) और संबंधित दूध उत्पादक संघ द्वारा की जाएगी.

पांच में से दो प्लांट — रोहतास और सीतामढ़ी में — मिल्क पाउडर निर्माण की सुविधा भी होगी, जबकि बाकी तीन जिलों में केवल दूध का उत्पादन और प्रसंस्करण किया जाएगा.

सरकार का मानना है कि इस पहल से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी, पशुपालन को बढ़ावा मिलेगा और राज्य में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक ठोस कदम साबित होगा.

डेयरी प्लांट से संबंधित आंकड़ा

बिहार के पांच जिलादूध या पॉउडर उत्पादन क्षमताराशि-करोड़ में
दरभंगा2.00 लाख लीटर71.32
रोहतास30 एमटी पॉउडर69.66
गया2.00 लाख लीटर50.27
सीतामढ़ी30 एमटी पॉउडर70.33
गोपालगंज1.00 लाख लीटर54.73

इसे भी पढ़ें-यूपी में रहकर अटेंडेंस बना रही थी शिक्षिका, वेतन स्थगित, विभागीय कार्रवाई के आदेश

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

Patna
mist
29 ° C
29 °
29 °
94 %
0kmh
40 %
Sat
30 °
Sun
32 °
Mon
31 °
Tue
30 °
Wed
30 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

अन्य खबरें