28.1 C
Delhi
Thursday, September 18, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

DA Hike: मोदी सरकार का केंद्रीय कर्मचारियों को मिला दिवाली गिफ्ट, 3% बढ़ा DA, इतनी बढ़ेगी सैलरी

- Advertisement -

DA Hike: मोदी सरकार ने देश के लाखों कर्मचारियों और पेंशनधारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा देने का फैसला लिया है. महंगाई भत्ता (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. 16 अक्तूबर बुधवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया.

केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट
केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट.

DA Hike: दिल्ली में 16 अक्तूबर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया गया. केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है. इसके साथ ही केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता अब बढ़कर 53 फीसदी गया है. दिवाली से पहले केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (PM Modi Govt) का केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा है.

इससे पहले इसी साल मार्च में 4 फीसदी का डीए बढ़कर मिला था. 

कर्मचारियों का डीए 53% हो गया

पहले केंद्रीय कर्मचारियों को 50 फीसदी DA मिल रहा था और अब इसमें 3% की बढ़ोतरी के साथ यह अब 53% हो गया है. डीए में ये ताजा बढ़ोतरी का लाभ 1 जुलाई 2024 से मिलेगा. मतलब केंद्रीय कर्मचारियों की दिवाली (Diwali) और भी रोशन हो गई है.  

इस साल की ये दूसरी बढ़ोतरी

साल 2024 की यह दूसरी बढ़ोतरी है. इससे पहले बीते 24 मार्च 2024 को केंद्रीय कर्मचारियों को 4% DA बढ़ोतरी का तोहफा मिला था. इस इजाफे के साथ उन्होंने मिलने वाला महंगाई भत्ता 46% से बढ़ाकर 50% हो गया था. अब फिर से 3 % बढ़ने से 53 फीसदी हो गया है. 

कर्मचारियों की सैलरी की गणित 

किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी अगर 55,200 रुपये है, तो फिलहाल 50% पर उनका महंगाई भत्ता 27,600 रुपये है. वहीं अगर डीए 53  फीसदी हो जाता है तो उनका महंगाई भत्ता बढ़कर 29,256 रुपये हो जाएगा. यानी कर्मचारियों का वेतन 29,256 रुपये – 27,600 रुपये = 1,656 रुपये बढ़ेगा.

एरियर भी मिलेगा 3 महीने का

केंद्रीय कर्मचारियों को अब तीन महीने का एरियर भी मिलेगा. इसके तहत कर्मचारियों को मिलने वाली अक्टूबर की सैलरी में जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने का एरियर भी जुड़कर आएगी. यानी दिवाली के मौके पर उनके हाथ में मोटी रकम होगी. 

यहां बता दें कि कर्मचारियों को मिलने वाले डीए की गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) से संबंधित होती है, जो बीते 12 महीनों में रिटेल इन्‍फ्लेशन को ट्रैक करता है.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
30 ° C
30 °
30 °
84 %
1.5kmh
75 %
Thu
32 °
Fri
34 °
Sat
34 °
Sun
34 °
Mon
34 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें