Cyclone Montha Tracker: बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व हिस्से में तेजी से सक्रिय हो रहा मौसम तंत्र आने वाले दिनों में समुद्री तूफान के रूप में बड़ा खतरा बन सकता है. भारत मौसम विभाग का कहना है कि यह सिस्टम पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और इसकी ऊर्जा लगातार बढ़ रही है. 26 से 29 अक्टूबर के बीच यह चक्रवाती तूफान मोन्था के रूप में तटीय राज्यों पर गंभीर असर डाल सकता है.
गहराता दबाव, 27 अक्टूबर को तूफान बनने का अनुमान
मौसम विभाग ने बताया कि बना हुआ अवदाब 26 अक्टूबर को और मजबूत होकर गहरे अवदाब में बदलेगा. इसके बाद 27 अक्टूबर की सुबह तक यह सिस्टम दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है. बंगाल की खाड़ी के समुद्री तापमान और हवाओं की स्थिति इस तूफान को आवश्यक ताकत देती दिख रही है.
28 अक्टूबर तक रफ्तार चरम पर
दैनिक मौसम परिचर्चा (25.10.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 25, 2025
दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के ऊपर दबाव का क्षेत्र 27 अक्टूबर तक दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान के रूप में तीव्र होने की संभावना है।
YouTube : https://t.co/ycfbCCRTOf
Facebook :… pic.twitter.com/3NzKoVvl1p
IMD का आकलन है कि यह तूफान जमीन की ओर बढ़ते समय ताकत पकड़ता जाएगा. 28 अक्टूबर की शाम या रात में आंध्र प्रदेश के काकीनाडा के समीप मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच से गुजरते समय हवाओं की रफ्तार 110 किमी प्रति घंटे के आसपास पहुंच सकती है. दिशा बदलकर यह तूफान उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर आगे सरकेगा.
आंध्र प्रदेश में इमरजेंसी तैयारी शुरू
चक्रवात की आशंका के मद्देनजर आंध्र प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में निगरानी बढ़ा दी है. मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को तुरंत तैयारी मोड पर आने के निर्देश दिए. चार दिनों तक मौसम की मार से जनजीवन प्रभावित होने का अनुमान है. निचले इलाकों में सुरक्षा और बिजली आपूर्ति के लिए विशेष प्लान तैयार किया जा रहा है.
ओडिशा में दक्षिणी जिलों पर खतरा, रेड अलर्ट

ओडिशा सरकार ने भी आपदा प्रबंधन मॉडल सक्रिय कर दिया है. मौसम विज्ञान केंद्र भुवनेश्वर ने बताया कि तूफान के दौरान 28 और 29 अक्टूबर को बारिश और तेज हवाओं का बड़ा असर दक्षिणी व तटीय जिलों में दिख सकता है. इसी को देखते हुए प्रशासन ने रेड अलर्ट की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें-चुनाव में खर्च पर निगरानी, आचार संहिता में सख्ती; मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने दी हिदायत
समुद्र में उठान, मछुआरों को चेतावनी

आईएमडी ने कहा है कि समुद्र का मिजाज बेहद खराब रहेगा. 26 से 29 अक्टूबर तक समुद्र में किसी भी बोट या जहाज के जाने पर रोक है. जो मछुआरे समुद्री क्षेत्र में हैं उन्हें तत्काल तट की सुरक्षित जगहों पर लौटने को कहा गया है. ऊंची लहरों और तेज धाराओं से खतरा और बढ़ सकता है.
एनडीआरएफ की टीमों की तैनाती
ओडिशा के राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), ओडिशा आपदा मोचन बल (ODRAF) और अग्निशमन टीमों को पहले से सजग कर दिया गया है. करीब 15 जिलों में सतर्कता के साथ राहत कार्यों की प्लानिंग हो चुकी है. पिछले वर्षों के चक्रवातों के अनुभवों का लाभ इस बार उठाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-
छठ के दिन लालू यादव NDA सरकार पर भड़के, कहा- झूठ के बादशाह और जुमलों के सरदार
भागलपुर में दिनदहाड़े BJP नेता को घर में घुसकर मारी गोली, 6 घंटे में मुख्य आरोपी सूरज तांती गिरफ्तार
बिहार के भागलपुर में 82 प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित, यहां देखें विधानसभा वार डिटेल्स
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

