साइबर ठगों ने खाते से उड़ाए 85 हजार रुपये
Cyber Crime: झारखंड के गिरिडीह जिले से एक चौंकाने वाला साइबर अपराध का मामला सामने आया है, जहां एक युवक को इंस्टाग्राम के माध्यम से कुरान शरीफ ऑर्डर करना भारी पड़ गया. ठगों ने झांसे में लेकर युवक के बैंक खाते से ₹85,300 की ठगी कर ली. पीड़ित की पहचान इमामुल अंसारी, निवासी डोरियो गांव, बगोदर थाना क्षेत्र के रूप में हुई है.
इमामुल के अनुसार, उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुरान शरीफ की एक पोस्ट देखकर उसे ऑर्डर किया था. पोस्ट में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के बाद उन्हें एक लिंक भेजा गया जिसमें कहा गया कि ऑर्डर प्राप्त करने के लिए पता अपडेट करना जरूरी है.
इमामुल को जो लिंक भेजा गया, वह दिखने में भारतीय डाक विभाग (इंडियन पोस्टल) का प्रतीत हो रहा था, जिसमें विभाग का लोगो भी मौजूद था. लिंक खोलने पर ₹25 का शुल्क दिखाया गया, और इसके लिए पीड़ित से एटीएम कार्ड नंबर, वैधता, पिन, जन्मतिथि और ओटीपी मांगा गया. जैसे ही उन्होंने ये जानकारियां भर दीं, तुरंत उनके खाते से ₹85,300 की कटौती हो गई.
जांच में यह बात सामने आई कि ठगी की गई राशि फिलीपींस की मुद्रा में ट्रांसफर की गई, जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत लगभग ₹85,300 बैठती है.
पीड़ित इमामुल ने बताया कि यह रकम उन्होंने घर के दो परिजन, जो पैरालिसिस से पीड़ित हैं, के इलाज के लिए जमा की थी. इस घटना से वह मानसिक रूप से बेहद आहत हैं.
घटना की सूचना NCCRP पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत के रूप में दर्ज की गई है, और साथ ही गिरिडीह साइबर थाना में भी आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.