36.1 C
Delhi
Friday, May 23, 2025
MORE
    Homeक्राइमCyber Crime: गिरिडीह में साइबर ठगी; कुरान शरीफ ऑर्डर करना पड़ा महंगा,...

    Cyber Crime: गिरिडीह में साइबर ठगी; कुरान शरीफ ऑर्डर करना पड़ा महंगा, खाते से उड़ाए गए 85 हजार रुपये

    Cyber Crime: इंस्टाग्राम पर कुरान शरीफ की एक पोस्ट देखकर उसे ऑर्डर किया था. पोस्ट में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के बाद उन्हें एक लिंक भेजा गया जिसमें कहा गया कि ऑर्डर प्राप्त करने के लिए पता अपडेट करना जरूरी है.

    Cyber Crime: झारखंड के गिरिडीह जिले से एक चौंकाने वाला साइबर अपराध का मामला सामने आया है, जहां एक युवक को इंस्टाग्राम के माध्यम से कुरान शरीफ ऑर्डर करना भारी पड़ गया. ठगों ने झांसे में लेकर युवक के बैंक खाते से ₹85,300 की ठगी कर ली. पीड़ित की पहचान इमामुल अंसारी, निवासी डोरियो गांव, बगोदर थाना क्षेत्र के रूप में हुई है.

    कुरान शरीफ ऑर्डर करने के बाद ठगी का शिकार

    इमामुल के अनुसार, उन्होंने इंस्टाग्राम पर कुरान शरीफ की एक पोस्ट देखकर उसे ऑर्डर किया था. पोस्ट में दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क करने के बाद उन्हें एक लिंक भेजा गया जिसमें कहा गया कि ऑर्डर प्राप्त करने के लिए पता अपडेट करना जरूरी है.

    फर्जी लिंक से बैंक खाते की जानकारी चुराई गई

    इमामुल को जो लिंक भेजा गया, वह दिखने में भारतीय डाक विभाग (इंडियन पोस्टल) का प्रतीत हो रहा था, जिसमें विभाग का लोगो भी मौजूद था. लिंक खोलने पर ₹25 का शुल्क दिखाया गया, और इसके लिए पीड़ित से एटीएम कार्ड नंबर, वैधता, पिन, जन्मतिथि और ओटीपी मांगा गया. जैसे ही उन्होंने ये जानकारियां भर दीं, तुरंत उनके खाते से ₹85,300 की कटौती हो गई.

    झारखंड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

    विदेश भेजी गई रकम

    जांच में यह बात सामने आई कि ठगी की गई राशि फिलीपींस की मुद्रा में ट्रांसफर की गई, जिसकी भारतीय मुद्रा में कीमत लगभग ₹85,300 बैठती है.

    इलाज के लिए रखे थे पैसे

    पीड़ित इमामुल ने बताया कि यह रकम उन्होंने घर के दो परिजन, जो पैरालिसिस से पीड़ित हैं, के इलाज के लिए जमा की थी. इस घटना से वह मानसिक रूप से बेहद आहत हैं.

    शिकायत दर्ज

    घटना की सूचना NCCRP पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत के रूप में दर्ज की गई है, और साथ ही गिरिडीह साइबर थाना में भी आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

    - Advertisement -

    HelloCities24

    हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

    संबंधित खबरें
    - Advertisment -
    Patna
    haze
    33 ° C
    33 °
    33 °
    49 %
    4.1kmh
    40 %
    Fri
    33 °
    Sat
    39 °
    Sun
    38 °
    Mon
    38 °
    Tue
    37 °

    अन्य खबरें

    ट्रेंडिंग टॉपिक्स