सांकेतिक तस्वीर
Cyber Crime: देवघर में सारवां थाना क्षेत्र के गोरेमारा गांव के समीप जंगल में साइगर ठग गिरोह का ऑफस चल रहा था. साइबर थाने की विशेष टीम ने गुप्त सूचना पर छापेमारी की. यहां से सात साइबर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यह सभी पीएम किसान सम्मान निधि का लिंक भेजकर लोगों से साइबर ठगी कर रहे थे. इन लोगों के खिलाफ साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया और कोर्ट के निर्देश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
जंगल में बैठक कर साइबर ठग पीएम किसान सम्मान निधि का लिंक लोगों के मोबाइल पर भेजते थे और उनसे ठगी करते थे. इस आरोप में देवघर पुलिस ने सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से नौ मोबाइल सहित 11 सिम कार्ड और तीन प्रतिबिंब सिमकार्ड जब्त किया गया है.
पुलिस मीडिया सेल ने मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में रिखिया थाना क्षेत्र के नया चितकाठ गांव निवासी पंकज कुमार, मोहनपुर थाना क्षेत्र के दहीजोर गांव निवासी पंकज कुमार उर्फ बमबम यादव, छोटेलाल यादव, मोहनपुर के ही चितरपोका गांव के ढ़ोड़वारी टोला निवासी अशोक यादव, पालोजोरी थाना क्षेत्र के दुधवाचक गांव निवासी ब्रह्मदेव कुमार मंडल व चितरा थाना क्षेत्र के श्रीडंगाल गांव निवासी मुस्ताक अंसारी शामिल हैं.
पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग मुख्य रूप से पीएम किसान योजना के लाभुकों को फोन कर योजना का लाभ दिलाने का झांसा देकर फर्जी लिंक भेजकर ठगी का शिकार बनाते हैं. फर्जी फोन-पे व पेटीएम का कस्टमर केयर पदाधिकारी बनकर लोगों को कैश बैक और इनाम मिलने का झांसा देकर ठगी करते हैं.