Cuttack Violence: ओडिशा के ऐतिहासिक शहर कटक में रविवार रात दो समुदायों के बीच हुई झड़प के बाद प्रशासन ने सोमवार शाम 7 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने का आदेश जारी किया है. सरकार ने कटक नगर निगम, कटक विकास प्राधिकरण और 42 मौजा क्षेत्रों में सोशल मीडिया के हर प्लेटफॉर्म — व्हाट्सएप, फेसबुक, एक्स आदि के उपयोग पर पूर्ण रोक लगा दी है. अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर नियंत्रण पाने और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है.
सीएम माझी की शांति अपील
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने घटनाक्रम पर दुख जताते हुए लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. सीएम ने कहा कि कटक एक हजार वर्ष पुराना शहर है, जो हमेशा भाईचारे की मिसाल रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्वों की वजह से हालात बिगड़े हैं, लेकिन सरकार ऐसे लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करेगी. साथ ही उन्होंने प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है.
विसर्जन यात्रा के दौरान भड़की हिंसा
जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात लगभग 1:30 बजे दुर्गा मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान दाराघाबाजार इलाके के हाथी पोखरी के पास विवाद हुआ. कहा जा रहा है कि तेज संगीत बजाने पर कुछ स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी मारपीट में बदल गई. देखते ही देखते उपद्रवियों ने छतों से पत्थर और बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं, जिसमें कटक के डीसीपी खिलाड़ी ऋषिकेश ज्ञानदेव समेत कई लोग घायल हो गए.
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हल्का लाठीचार्ज किया और इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात किए. झड़प में कई वाहन और दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. पूजा समितियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध किया, जिससे विसर्जन की प्रक्रिया करीब तीन घंटे तक रुकी रही. हालांकि बाद में स्थिति सामान्य होने पर रविवार सुबह तक सभी मूर्तियों का विसर्जन पूरा कर लिया गया. पुलिस ने अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है और सीसीटीवी व ड्रोन फुटेज की मदद से बाकी की पहचान की जा रही है.
विहिप ने किया बंद का ऐलान
घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद ने सोमवार को 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. संगठन ने इसे प्रशासनिक नाकामी बताते हुए डीसीपी और जिला कलेक्टर को हटाने की मांग की है. वहीं बीजू जनता दल ने हिंसा के लिए असामाजिक तत्वों को जिम्मेदार ठहराया है और लोगों से अमन कायम रखने की अपील की है. मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा.
इसे भी पढ़ें-
39 जिंदगियां खत्म; सामने आया हादसे का वीडियो, फूट-फूटकर रो रहे परिजन
‘उठ जाओ… कहां चले गए’, अपनों के शव देखकर परिजन फूट-फूटकर रो पड़े
दवाओं पर 100% टैरिफ, बढ़ेगा अमेरिका का हेल्थ खर्च; ट्रंप का अमेरिकियों को झटका!
जीएसटी में कटौती का सिलसिला जारी रहेगा, पीएम मोदी बोले- जनता को लगातार मिलेगी राहत