25.8 C
Delhi
Thursday, August 14, 2025
- Advertisment -

पूर्णिया में एक करोड़ की कोडिन युक्त कफ सिरप जब्त, झारखंड से शिलांग जा रही थी खेप

Purnia News: पूर्णिया पुलिस ने सरसी थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से एक करोड़ रुपये मूल्य की 40 हजार कोडिन युक्त कफ सिरप की बोतलें जब्त की. झारखंड से शिलांग जा रही इस खेप को चावल की बोरियों के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा था.

Purnia News: पूर्णिया पुलिस ने सरसी थाना क्षेत्र में एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए प्रतिबंधित कोडिन युक्त कफ सिरप की भारी खेप को जब्त किया है. शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए वाहन जांच अभियान में झारखंड नंबर के एक ट्रक से 40 हजार बोतल यानी लगभग 4000 लीटर कफ सिरप बरामद किया गया. बाजार में इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है.

यह खेप झारखंड के हजारीबाग से नॉर्थ-ईस्ट राज्य शिलांग भेजी जा रही थी. ट्रक में चावल की 350 बोरियों के बीच सिरप की बोतलें छिपाकर रखी गई थीं. इस मामले में ट्रक चालक फिरोज युसुफ शेख (औरंगाबाद, महाराष्ट्र) और उपचालक मोहम्मद आदिल (हरदोई, यूपी) को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Also Read-ट्रेडर्स मालिक पर कातिलाना हमला, गोली लगने से गंभीर रूप से घायल

बदल दिया था रूट, लेकिन पुलिस ने फिर भी पकड़ी खेप

एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि पहले डंगराहा से होकर कफ सिरप की खेप जाती थी, लेकिन 20 जून को हुई जब्ती के बाद तस्करों ने रूट बदलकर सरसी-जीरोमाइल-पश्चिम बंगाल होते हुए शिलांग भेजने की योजना बनाई थी. मगर गुप्त सूचना के बाद गठित विशेष छापामारी टीम ने ट्रक को सरसी चौक पर रोककर जांच की और यह बरामदगी की. चालक और उपचालक से दो मोबाइल, 6470 रुपये नकद, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पैन कार्ड भी जब्त किए गए हैं.

जांच में मिले कई नंबर, बिचौलिए की तलाश जारी

पूछताछ में पता चला है कि चालक को हर खेप के लिए 25 से 30 हजार रुपये दिए जाते हैं. गिरफ्तार आरोपियों से मिले मोबाइल नंबरों के आधार पर कुछ संदिग्ध लोगों की पहचान की गई है. पुलिस अब इन नंबरों की बारीकी से जांच कर रही है और ट्रक चालक को झारखंड से उपलब्ध करानेवाले व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है. दोनों आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि तस्करी नेटवर्क की पूरी परतें खोली जा सकें.

लगातार दूसरी कामयाबी, सम्मानित होंगे पुलिसकर्मी

एसपी ने बताया कि यह आठ दिनों में दूसरी बड़ी बरामदगी है. इससे पूर्व डंगराहा ओपी पुलिस ने भी इतनी ही मात्रा में कोडिन युक्त कफ सिरप जब्त किया था. दोनों ही मामलों में चालक महाराष्ट्र के निकले हैं. सराहनीय कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को सम्मानित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-3660 अवैध लॉटरी टिकट के साथ चार गिरफ्तार, दो बाइक और नकदी भी जब्त

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
32.9 ° C
32.9 °
32.9 °
55 %
3.4kmh
93 %
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
38 °
Sun
38 °
Mon
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close