Bihar Crime: पटना के पॉश इलाके में स्थित पारस अस्पताल में गुरुवार की सुबह गैंगवार जैसी घटना हुई. इलाज के लिए भर्ती एक पैरोल पर छूटे अपराधी चंदन मिश्रा को अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से छलनी कर दिया. हमलावर चार की संख्या में थे और सीधा अस्पताल के भीतर दाखिल होकर वारदात को अंजाम दिया. गोलीबारी के बाद अफरा-तफरी मच गई. पुलिस ने अस्पताल को सील कर जांच शुरू कर दी है. चंदन मिश्रा पर हत्या समेत कई संगीन मामले दर्ज हैं और वह बक्सर के कुख्यात गैंग से जुड़ा बताया जाता है.
पैरोल पर छूटकर इलाज करा रहा था अपराधी
जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी का शिकार हुआ युवक चंदन मिश्रा बक्सर का निवासी है और बेऊर जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहा था. वह केसरी नाम के व्यक्ति की हत्या में आरोपी है और फिलहाल पैरोल पर बाहर आकर पटना के पारस अस्पताल में इलाज करा रहा था. गुरुवार की सुबह चार हथियारबंद हमलावर सीधे अस्पताल में दाखिल हुए और चंदन मिश्रा को कई राउंड गोली मार दी. वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए.
Also Read-बिन पानी सब सून, भारत के फैसले से तड़प उठा पाकिस्तान, चीन के साथ मिलकर रच रहा साजिश
पुलिस-प्रशासन में हड़कंप, बड़े अफसर मौके पर पहुंचे
वारदात की खबर मिलते ही शास्त्रीनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर एसएसपी कार्तिकेय शर्मा, पटना रेंज के आइजी जितेंद्र राणा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे. एसएसपी ने बताया कि चंदन मिश्रा को कई गोलियां लगी हैं और उसकी मौत की संभावना है. हालांकि अस्पताल से अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि यह हमला गैंगवार का नतीजा प्रतीत होता है और विरोधी गुट के अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है.
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू
पुलिस ने अस्पताल के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में दो हमलावरों की तस्वीरें साफ नजर आ रही हैं. उनकी पहचान के लिए तस्वीरें बक्सर पुलिस के साथ साझा की गई हैं. पुलिस जल्द ही पूरे नेटवर्क को खंगालने की तैयारी में है और बक्सर गैंग के पुराने दुश्मनों से पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-सुबह-सुबह बम की धमकी से कांपी दिल्ली, 4 नामी स्कूलों में मचा हड़कंप
इसे भी पढ़ें-‘सिर्फ मुआवजा नहीं, न्याय चाहिए’–छात्रा की मौत पर फूटा गुस्सा, पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस