Bihar News: बिहार के जमुई में पथराव के बाद दो पक्षों के बीच तनाव गहराता जा रहा है. यह देख प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से 2 दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी है.
Bihar News: बिहार के जमुई में 2 दिनों के लिए इंटरनेट बंद रहेगा. दरअसल, दो पक्षों के बीच तनाव हो गया है और मामला गहराता जा रहा है. झाझा प्रखंड क्षेत्र के बलियाडीह गांव स्थित शिव मंदिर परिसर के हनुमान मंदिर में पूजा-पाठ हुआ. इसके बाद प्रसाद वितरण कर श्रद्धालु लौट रहे थे. इस दौरान रविवार देर शाम असमाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया था जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए थे. कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. इस घटना के बाद गांव में तनाव है. पुलिस ने फ्लैग मार्च किया और 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.
जमुई बाजार बंद, 2 ओर FIR
मिली जानकारी के अनुसार, प्रशासन की ओर से 2 FIR हुए है. इसमें एक पक्ष के लोगों पर अनुमति के बिना जुलूस निकालने और दूसरे पक्ष पर उपद्रव मचाने का आरोप है.मंगलवार को बाजार बंद कराया गया है. जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों पर प्रशासन की ओर से प्राथमिकी दर्ज हुई है. दो एफआइआर दर्ज हुए हैं जिसमें एक पक्ष के लोगों पर बिना अनुमति और सूचना के जुलूस निकालने जबकि दूसरे पक्ष पर हमला करने और उपद्रव मचाने का आरोप है. मंगलवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से जमुई बाजार को बंद कराया गया. इसका मिला-जुला असर देखने को मिला.
Also Read: जॉन अब्राहम एक्शन-थ्रिलर फिल्म में आएंगे नजर, जानें शूटिंग शेड्यूल
जानें, क्या है घटना?
रविवार को घटित घटना में हिंदू स्वाभिमान संघ के सदस्य सह नप उपाध्यक्ष नीतीश कुमार समेत कई जख्मी हैं. घटना को लेकर छात्र नेता हरिनंदन प्रजापति के अनुसार बलियाडीह के बजरंगबली मंदिर में रविवार को हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन था. कार्यक्रम से हम सभी लौट रहे थे. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी नंदन कुमार राय भी अपने वाहन से आगे चल रहे थे. अचानक बलियाडीह गांव के बीच पहुंचते ही कई महिला-पुरुष मिलकर वाहनों पर पत्थरबाजी करने लगे. वाहन के करीब आकर हमला कर दिया जिसमें कई लोग जख्मी हो गए.
2 दिनों के लिए इंटरनेट बंद, 8 लोग गिरफ्तार
रविवार की घटना के बाद झाझा का माहौल गरमाया है. आठ आरोपियों को गिरफ्तार किए गए हैं. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उक्त क्षेत्र में पुलिसबलों की तैनाती बड़ी संख्या में है. सोमवार को इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी. दो दिनों के लिए अभी इंटरनेट सेवा बंद की गयी है. जबकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 41 नामजद अभियुक्तों पर प्राथमिकी दर्ज किया है. 50 से 60 अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है.