33.1 C
Delhi
Friday, September 12, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

रिश्तों का कत्ल; प्रेम में पागल पत्नी ने नदी में धक्का देकर बहा दिया पति का जीवन

- Advertisement -

Up Husband Murder: शादीशुदा जिंदगी में जब प्यार का दायरा बेवफाई में बदलता है, तब रिश्तों की बुनियाद खतरनाक शक्ल ले लेती है. मुस्कान और सोनम जैसी महिलाओं की तरह अब सिद्धार्थनगर की संगीता भी प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी है. 18 साल की शादी और एक बेटा भी उस मोहब्बत के नशे को नहीं रोक सके, जो अंत में कन्नन की मौत का कारण बना.

18 साल पुराना रिश्ता तोड़ा, प्रेमी के लिए रचा खौफनाक प्लान

सिद्धार्थनगर जिले के ढेबरूआ थाना क्षेत्र के नजरगढ़वा गांव में रहने वाली संगीता की शादी कन्नन नामक युवक से 18 साल पहले हुई थी. दोनों का 12 साल का बेटा भी है. लेकिन पिछले डेढ़ साल से वह बलरामपुर निवासी अनिल शुक्ला उर्फ विवेक से प्रेम करने लगी थी. दोनों के बीच इतना गहरा रिश्ता बन गया कि पति की हत्या की योजना बना ली गई.

नशीला पदार्थ देकर नदी में धकेला

संगीता ने कन्नन को झांसे में लेकर बलरामपुर बुलाया. वहां पहले से मौजूद प्रेमी अनिल के साथ मिलकर उसे नशीली चीज खिलाई गई. इसके बाद दोनों ने ललिया रोड स्थित पुल से उसे राप्ती नदी में धकेल दिया. 2 जून को संगीता ने पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट ढेबरूआ थाने में दर्ज कराई ताकि किसी को शक न हो.

सख्ती में टूटी साजिश, संगीता ने उगला सच

पुलिस ने जब गुमशुदगी की जांच शुरू की और कन्नन का कोई सुराग नहीं मिला तो संदेह बढ़ा. संगीता से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गई. उसने बताया कि पति की हत्या उसने प्रेमी के साथ मिलकर की और शव को पुल से नीचे फेंक दिया.

नदी में मिला कंकाल, कपड़ों से हुई पहचान

संगीता की निशानदेही पर पुलिस ने सघन तलाशी अभियान शुरू किया. मंगलवार को राप्ती नदी के किनारे सेमरहना गांव के पास एक कंकाल मिला. शव पूरी तरह सड़-गल चुका था, लेकिन कपड़ों से उसकी पहचान कन्नन के रूप में की गई.

“दिल्ली से प्रेमविवाह कर लाया था कन्नन, सीधा-सादा था वह”

ग्राम प्रधान और ग्रामीणों ने बताया कि कन्नन दिल्ली से संगीता को प्रेमविवाह कर लाया था और गांव में मछली पकड़ने का काम करता था. वह बेहद सरल स्वभाव का था. संगीता अक्सर प्रेमी से मिलने तुलसीपुर जाया करती थी. इस बार उसने अपने ही पति को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी.

संगीता-अनिल की मोहब्बत बनी खौफ की मिसाल

राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम की भूमिका की तरह अब संगीता और अनिल की प्रेम कहानी भी सनसनी बन चुकी है. ढेबरूआ थाना प्रभारी गौरव कुमार सिंह के अनुसार, दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

Patna
haze
32 ° C
32 °
32 °
74 %
2.6kmh
40 %
Fri
33 °
Sat
35 °
Sun
34 °
Mon
32 °
Tue
28 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

अन्य खबरें