Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे पर अभी सहमति नहीं बनी है, लेकिन इस बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. पार्टी ने सीट शेयरिंग के इंतज़ार के बिना अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.
जारी पत्र के अनुसार, सीपीआई ने तेघड़ा से रामरतन सिंह, बखरी (सु) से सूर्यकांत पासवान, बछवाड़ा से अवधेश कुमार राय, बांका से संजय कुमार, हरलाखी से राकेश कुमार पांडे और झंझारपुर से राम नारायण यादव को प्रत्याशी घोषित किया है. पार्टी ने बताया कि इन सभी को इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव चिन्ह देने का निर्णय लिया गया है.
इसे भी पढ़ें-जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए
पत्र में आगे कहा गया है कि दूसरी सूची में गोह, करगहर, बेलदौर, बिहारशरीफ, राजापाकर (सु), केसरिया, चनपटिया और विक्रम सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा महागठबंधन से सहमति मिलने के बाद की जाएगी.
6 सीटों से आगे बढ़ने की तैयारी
इस बार सीपीआई 6 से अधिक सीटों पर दावेदारी की तैयारी में है. 2020 के चुनाव में पार्टी ने 6 सीटों पर लड़ा था और 2 पर जीत हासिल की थी. जबकि अब 8 और सीटों के नाम प्रतीक्षा सूची में हैं. जानकारों का कहना है कि यह कदम सीपीआई की राजनीतिक दबाव रणनीति का हिस्सा भी हो सकता है.
इसे भी पढ़ें-NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान
हरलाखी में पिता की विरासत संभालेंगे राकेश पांडे
हरलाखी सीट से इस बार भी पूर्व विधायक और पार्टी के राज्य सचिव रामनरेश पांडे के पुत्र राकेश कुमार पांडे मैदान में उतरेंगे. वहीं, झंझारपुर से पुराने नेता राम नारायण यादव को दोबारा मौका दिया गया है.
महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सीपीआई का यह कदम गठबंधन की आंतरिक राजनीति को नया मोड़ दे सकता है.
इसे भी पढ़ें-
Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस