CP Radhakrishnan: एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. यह फैसला संसदीय बोर्ड की एक बैठक में लिया गया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद थे. सीपी राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और उनका मूल राज्य तमिलनाडु है. वह 31 जुलाई 2024 से महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं.
इससे पहले उन्होंने फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल का पद संभाला था. साथ ही, मार्च 2024 से जुलाई 2024 के बीच उनके पास तेलंगाना और पुडुचेरी के राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार भी था. सीपी राधाकृष्णन कोयंबटूर से दो बार लोकसभा के लिए चुने गए और वह तमिलनाडु में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
राजनीतिक सफर
इसे भी पढ़ें-सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार; पीएम मोदी ने दी बधाई
सीपी राधाकृष्णन ने केवल 16 साल की उम्र में ही राजनीति में प्रवेश कर लिया था. वह सबसे पहले आरएसएस और जनसंघ जैसे संगठनों से जुड़े. उन्होंने 1998 और 1999 के आम चुनावों में भाजपा की ओर से चुनाव लड़ा और दोनों बार भारी मतों से जीत दर्ज की. वह 2004 से 2007 तक तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे.
इस दौरान उन्होंने 93 दिनों की एक रथ यात्रा का नेतृत्व किया, जिसमें भारतीय नदियों को जोड़ने, छुआछूत को खत्म करने और आतंकवाद के विरुद्ध अभियान जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें-2 घंटे का सफर अब सिर्फ 40 मिनट में, NCR वालों को मिला पीएम मोदी का तोहफा
निजी जीवन
सीपी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ था. वह एक कृषक होने के साथ-साथ भारतीय राजनीति में भी सक्रिय रहे हैं. उन्होंने कई राज्यों में राज्यपाल के रूप में अपनी सेवाएं दी हैं, और इस समय भी वह महाराष्ट्र के गवर्नर के पद पर हैं.
इसे भी पढ़ें-
भारत बनेगा अभेद्य किला; पीएम मोदी ने लाल किले से लॉन्च किया सुदर्शन चक्र मिशन
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की योजना की शुरू
लाल किले से ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी का पलटवार – ‘मोदी दीवार बनकर डटा है’
धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच
आज 79वां स्वतंत्रता दिवस, लाल किले से पीएम मोदी का 12वां संबोधन