Coolie Vs War 2 Box Office: सिनेमाघरों में 14 अगस्त को धमाकेदार भिड़ंत होने वाली है, जब दो मेगा बजट फिल्में आमने-सामने उतरेंगी. एक ओर है लोकेश कनगराज की तमिल क्राइम एंटरटेनर ‘कुली’, जिसमें थलाइवा रजनीकांत और श्रुति हासन की जोड़ी नजर आएगी. दूसरी तरफ है अयान मुखर्जी की बहुप्रतीक्षित स्पाई थ्रिलर ‘वॉर 2’, जिसमें ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर का दमदार कॉम्बिनेशन दर्शकों को रोमांचित करेगा.
शुरुआती एडवांस बुकिंग रिपोर्ट बताती हैं कि रजनीकांत की ‘कुली’ ने रफ्तार पकड़ते हुए ‘वॉर 2’ को फिलहाल पीछे छोड़ दिया है.
एडवांस बुकिंग में ‘कुली’ आगे
‘कुली’ ने भारत में अब तक 10.7 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग कर ली है, जिसमें तमिल वर्जन से 10 करोड़, तेलुगु से 4 लाख, कन्नड़ से 1.5 लाख और हिंदी वर्जन से 40 हजार रुपये आए हैं. इसके अलावा लगभग 6 करोड़ रुपये की ब्लॉक बुकिंग मिलाकर कुल आंकड़ा 16.15 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.
वहीं, सैकनिल्क के मुताबिक ‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग इससे काफी पीछे है.
इसे भी पढ़ें-सैयारा की ब्लॉकबस्टर पर भावुक हुए बॉबी देओल, बोले – जैसे अपने बच्चे की जीत देखी
फिल्म ने अब तक 30.28 लाख रुपये कमाए हैं — जिसमें 28 लाख हिंदी से, 1.3 लाख तमिल-तेलुगु डब वर्जन से और 70 हजार रुपये तेलुगु से आए हैं. साथ ही, आईमैक्स हिंदी से 60 हजार रुपये और ब्लॉक बुकिंग मिलाकर कुल कमाई फिलहाल 1.22 करोड़ रुपये है.
फिल्मों की स्टारकास्ट और खास बातें
कलानिधि मारन द्वारा निर्मित ‘कुली’ में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, सत्यराज, सौबिन शाहिर और उपेंद्र भी अहम भूमिकाओं में हैं. खास बात यह है कि आमिर खान इसमें कैमियो करते दिखेंगे. यह रजनीकांत की 171वीं फिल्म है और इसका म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है.
‘वॉर 2’ ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘वॉर’ का सीक्वल है, जिसमें पहले ऋतिक रोशन के साथ टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर और आशुतोष राणा थे. इस बार ऋतिक के साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान अपने ‘पठान’ अवतार में कैमियो करेंगे.
दोनों फिल्मों की स्टार पावर और बजट को देखते हुए 14 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा.
इसे भी पढ़े- नेशनल अवॉर्ड्स में शाहरुख खान का जलवा, रानी मुखर्जी बनीं बेस्ट एक्ट्रेस, देखिए पूरी लिस्ट