झारखंड

Congress Manifesto: झारखंड चुनाव के लिए कांग्रेस ने किए 7 वादे, किसानों का कर्ज माफ, 250 यूनिट फ्री बिजली

Published by
By HelloCities24
Share

Congress Manifesto: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने प्रदेश के लोगों को 250 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है. किसानों का कर्ज माफ करने के वादे किए हैं.

Congress Manifesto: झारखंड विधानसभा चुनाव दो चरणों में होना है. पहले चरण के वोटिंग से एक दिन पहले मंगलवार को कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. इसमें किसानों और युवाओं को लेकर बड़ी घोषणा की है. किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ, एक रुपये में फसल बीमा का वादा किया गया है. पार्टी ने अपने घोषणापत्र में राज्य और लोगों का ख्याल रखा है. घोषणापत्र में 1932 की खतियान आधारित मूल निवासी नीति, आदिवासियों के लिए सरना धार्मिक संहिता लागू करने का भी वादा किया है. कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो को भरोसे का घोषणा पत्र नाम दिया है.

मुफ्त बिजली का वादा

मंगलवार को जारी अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कहा है कि 250 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. इसके अलावा जाति आधारित गणना कराया जाएगा. मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने एक साल के भीतर सभी रिक्त सरकारी पदों को भरने का वादा किया है. कांग्रेस की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष बंधु तिर्की ने घोषणापत्र जारी किया.

बता दें, कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र राज्य की कुल 81 सीट में से 43 सीट के लिए पहले चरण में होने वाले मतदान से एक दिन पहले जारी किया गया है.

खास बातें

  • घोषणापत्र में गरीबों को 250 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने का वादा, फिलहाल 200 यूनिट फ्री है.
  • एक साल में सभी खाली सरकारी पदों को भरा जाएगा.
  • झारखंड में आदिवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए हर जिले में चौपाल लगाई लगेगी और और जनता से संवाद होगा.

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को बताया पूरा प्लान, कहा-झारखंड वाले विकास के हकदार

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज