Congress Candidate List: कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी की है. इसमें उन्होंने 15 और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.
Congress Candidate List: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पार्टियों द्वारा कैंडिडेट्स के नामों की घोषणा की जा रही है. इस क्रम में कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी कर 15 और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर कर दिया है. वहीं, इसमें उन्होंने एक सीट पर अपना कैंडिडेट बदला है.
ओखला सीट पर अरीबा खान को कांग्रेस कैंडिडेट बनाया गया है. वहीं, विश्वास नगर से राजीव चौधरी, गांधी नगर से कमल अरोड़ा, शाहदरा से जगजीत सिंह और घोंडा से भीष्म शर्मा पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है.
Delhi Assembly Election 2025: मतदान 5 फरवरी को होगा और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी.
कांग्रेस ने किरारी से राजेश गुप्ता, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह, पटेल नगर (अजा) से कृष्णा तीरथ, हरि नगर से प्रेम शर्मा और जनकपुरी से हरबनी कौर व मुंडका सीट पर धर्म पाल लाकड़ा को टिकट दिया है. इसके अलावा, विकासपुरी से जीतेंद्र सोलंकी, नजफगढ़ से सुष्मा याद, पालम से मांगे राम और आरके पुरम से विशेष टोकस के नाम की घोषणा की है.
कांग्रेस ने पहली दो उम्मीदवारों की सूची में कुल 47 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. इसके बाद तीसरी लिस्ट जारी कर 15 और कैंडिडेट्स को चुनावी मैदान में उतार दिया है. ऐसे में कांग्रेस ने दिल्ली में कुल 62 उम्मीदवारों का उतारा है. अब सिर्फ 8 सीटों पर नाम का ऐलान किया जाना है.
कांग्रेस ने जिन एक सीट पर कैंडिडेट को बदला है, वह गोकुलपुर विधानसभा सीट है. यहां उन्होंने अपना उम्मीदवार बदल दिया है. प्रमोद कुमार जयंत की जगह अब ईश्वर बागड़ी को नया उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ को पटेल नगर से टिकट मिला है. इसके अलावा, ओखला सीट से पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद की बेटी अरीबा खान को टिकट दिया गया है.