Coal Mines Tender : बिहार के भागलपुर में कोल मांइस को लीज पर देने की फिर से तैयारी, जानिए… कितना है कोयले का भंडार

Share
  • साल 2022 से कोल माइंस को लीज पर देने की चल रही कोशिश, एजेंसी नहीं ले रही रुचि-हाल के कुछ माह पहले नीलामी शिड्यूल को भी किया रिवाइज, फिर भी कोई नहीं आ रहा आगे.
  • 340.35 मिलियन टन कोयले का है भंडार, चयनित एजेंसी को हर साल 17.5 मिलियन टन कोयले का ही कर सकेंगे उत्खननवरीय संवाददाता, भागलपुर

Pirpainti-Kahalgaon-Mahagama : Bihar के भागलपुर जिले के पीरपैंती-कहलगांव-महगााम तीनों के सीमावर्ती क्षेत्र के कोल माइंस को लीज पर देने की फिर से तैयारी होने लगी है. एजेंसी व फर्म का चयन के लिए निविदा मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉर्पोरेशन लिमिटेड(एमएसटीसी) की ओर से निकाली गयी है. पिछले तीन टेंडर में में सफलता नहीं मिली थी. कार्य एजेंसियों, फर्म व कांट्रैक्टरों की ओर से रूचि नहीं लिए जाने से तीनों बार में टेंडर रद्द करनी पड़ी थी. सीमावर्ती क्षेत्र के लक्ष्मीपुर नॉर्थ, मिरजागांव नॉर्थ व मिरजागांव साउथ कोल माइंस को लीज पर देने के लिए मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉर्पोरेशन लिमिटेड 3 नवंबर, 2022 से लगातार प्रयासरत है.

File photo

कुछ इस तरह से कोल मांइस के लिए चयनित होगी एजेंसी

coal mines tender : मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉर्पोरेशन लिमिटेड(एमएसटीसी) ने जो निविदा जारी की है, उसके के तहत टेक्निकल बिड 28 अगस्त, 2024 को खोली जायेगी. इसके बाद टेंडर में भाग लेने वाली एजेंसियों के कागजात का मूल्यांकन की जायेगी. इसमें सफल एजेंसियों का फिर फाइनेंसियल बिड खोला जायेगा. जिनके नाम से फाइनेंसियलब बिड खुलेगा, उन्हें कोयला खनन के लिए उक्त कोल माइंस को लीज पर भी दिया जायेगा.

कोल माइंस नीलामी की किस्त कई बार हुई रिवाइज

कोल माइंस नीलामी की किस्त अब तक में कई बार रिवाइज हुई है. कोल माइंस लक्ष्मीपुर नॉर्थ, मिरजागांव नॉर्थ व मिरजागांव साउथ पहले कोयला खदानों के तहत नीलीमी की 17 वीं किस्त के अधीन खानों एवं खनिजों में 7वीं किश्त में शामिल था. रिवाइज के बाद यह कोयला खदानों के तहत नीलामी की 18वीं व 19वीं किश्त के खानों एवं खनिजों के आठवीं व नवमीं किश्त में शामिल किया गया है. अभी रिवाइज के बाद यह कोयला खदानों के तहत नीलामी की 20वीं किश्त के खानों एवं खनिजों के 10वीं किश्त में शामिल किया गया है. रिवाइज शिड्यूल पर ही निविदा की प्रक्रिया अपनायी जा रही है.

90 मीटर बेस में 340.35 मिलियन टन कोयले का है भंडार

कोयले का भंडार करीब 340.35 मिलियन टन है. यह 78 से 90 मीटर के बेस में है और उसके ऊपर मिट्टी की मोटी परत है. इसे 10 सीमांत में बांटा है. कोयले की मोटाई और गहरायी सीमांत के हिसाब से बांटी गयी है. सबसे ज्यादा कायेले का भंडारण सीमांत-2 में है. यहां कोयले का 13.14 से 72.90 मीटर थीनेस रेंज है. जो 81.42 से 142.50 मीटर बेस में है. यहां सर्वाधिक कायेला का भंडारण 144.622 मिलियन टन है.

17.5 मिलियन टन कोयले का हर साल हो सकेगा खनन

जमीन के अंदर मिलने वाले कोयले के भंडार से खनन करने के लिए एम सीमा तय की गयी है. चयनित एजेंसी के लिए हर साल 17.5 मिलियन टन कोयले का उत्खनन करना अनिवार्य किया है.

जानें, कब-कब जारी हुआ था टेंडर

टेंडर-1 :

प्रकाशित : 03 नवंबर, 2022तकनीकी बिड खोलने की तिथि : 02 जनवरी, 2023

टेंडर-2 :

प्रकाशित : 29 मार्च, 2023

तकनीकी बिड खोलने की तिथि :31 मई, 2023

28 जून, 2023

टेंडर-3 :

प्रकाशित : 15 नवंबर, 2023

तकनीकी बिड खोलने की तिथि :31 जनवरी, 2024

05 फरवरी, 2024

टेंडर-चार :

प्रकाशित : 21 जून, 2023

तकनीकी बिड खोलने की तिथि :

28 अगस्त, 2024

By HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 News पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 News लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

लेटेस्ट न्यूज

Bhagalpur News: डाक विभाग आंगनबाड़ी केंद्रों में लगायेगा शिविर, बच्चों का बनायेगा आधार कार्ड

BhagalpurNews: जिले के सभी प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्र में डाक विभाग एक दिवसीय शिविर लगाकर… आगे पढ़ें

December 23, 2024

EPF Interest Update: इपीएफ खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलेगा ज्यादा ब्याज, जानें नई गाइडलाइंस

EPF Interest Update: कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खाताधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. उनके संचित… आगे पढ़ें

December 23, 2024

PM Modi Kuwait Visit: कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पूरी, भारत लौटे पीएम मोदी

PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय कुवैत दौरे को पूरी कर भारत… आगे पढ़ें

December 23, 2024

Popcorn GST: थिएटर में अब पॉपकॉर्न के साथ फिल्म देखने का मजा होगा महंगा, जीएसटी काउंसिल ने तय की नई दरें

Popcorn GST: थिएटर में मूवी का आनंद पॉपकॉर्न के साथ लेना महंगा पड़ सकता है. यह… आगे पढ़ें

December 22, 2024

Bhagalpur News: 2027 में बनकर तैयार होगा समानांतर पुल, अप्रोच रोड के लिए भरी जाने लगी मिट्टी

Bhagalpur News: विक्रमशिला सेतु के समानांतर पुल का निर्माण कार्य प्रगति पर है. साल 2027… आगे पढ़ें

December 22, 2024