Coaching Centre Incident : एक्टिव मोड में आया दिल्ली प्रशासन, 13 कोचिंग सेंटर सील, न्यायिक हिरासत में सात आरोपी

Published by
By HelloCities24
Share

Delhi Coaching Accident: दिल्ली में भारी बारिश के कारण एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाने के कारण तीन छात्रों ने अपनी जान गंवा दी. घटना के बाद शासन और प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. साथ ही दिल्ली में अवैध कोचिंग सेंटर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. दूसरी ओर इस मामले में सदन से लेकर सड़क तक हंगामा जारी है. सोमवार को लोकसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों ने घटना को लेकर जांच की मांग की है. छात्रों ने राव आईएएस स्टडी सर्किल के पास विरोध प्रदर्शन जारी रखा है.

Delhi Coaching Accident: दिल्ली प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है. अवैध कोचिंग सेंटर के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. दिल्ली एमसीडी (MCD) ने कार्रवाई करते हुए राजेंद्र नगर में अपनी सीलिंग ड्राइव चलायी. एमसीडी ने 13 कोचिंग सेंटर को सील कर दिया. दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने इस मामले में कहा है कि शनिवार (27 जुलाई) की घटना को देखते हुए एक बैठक की गई. बैठक में एमसीडी को निर्देश दिया गया है कि दिल्ली में चलने वाले जितने भी अवैध कोचिंग सेंटर्स हैं उन सभी पर कड़ी कार्रवाई की जाये. अगर कोई भी अधिकारी ऐसी घटना में जिम्मेदार पाया जाएगा तो उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. दें, पुलिस ने कोचिंग संस्थान के मालिक और संयोजक को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

गिरफ्तार हुआ पांच आरोपी
दिल्ली पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए पांच व्यक्तियों में उस वाहन का चालक भी शामिल है, जिसने जलभराव वाली सड़क पर गाड़ी चलाई थी, जिसके चलते पानी तीन मंजिला इमारत के बेसमेंट में प्रवेश कर गया था. पुलिस ने उस वाहन को भी जब्त कर लिया है. इसके साथ गिरफ्तार किये गए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर सात हो गई है. बता

घटना की जांच के लिए कमेटी गठित
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मामले की जांच के लिए अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में सोमवार को एक उच्च स्तरीय समिति गठित कर दी है. यह कमेटी मौत के कारणों की जांच करेगी. यह छात्रों की मौत की जिम्मेदारी भी तय करेगी. जांच के बाद समिति सुझाव देगी और नीतिगत बदलावों की सिफारिश भी करेगी.

जानें पूरा मामला
बता दें, मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में राउ आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में शनिवार रात बारिश के बाद पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की डूबकर मौत हो गई थी. दिल्ली पुलिस ने कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल के मालिक और समन्वयक को गिरफ्तार कर लिया है और उन पर गैर इरादतन हत्या व अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया.

Published by
By HelloCities24

लेटेस्ट न्यूज