28.6 C
Delhi
Saturday, August 30, 2025
- Advertisment -

CM visit: भागलपुर पहुंचे बिहार के सीएम, रनिंग ट्रैक की रखी नींव और बौंसी रेल पुल के आरओबी का आधारशिला-Video

CM visit: प्रगति यात्रा के क्रम में शनिवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार भागलपुर पहुंचे. उन्होंने रनिंग ट्रैक की नींव रखी और बौंसी रेल पुल के आरओबी का आधारशिला रखा.

CM visit प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को भागलपुर पहुंचे. साथ में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी थे. सीएम भागलपुर पहुंचने के साथ बरारी पंचायत के बहादुरपुर गांव में उच्च विद्यालय मैदान व जल जीवन हरियाली अभियान से तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन किया. वहीं, पंचायत सरकार भवन व जीविका भवन का भी शिलान्यास किया.

सीएम ने उच्च विद्यालय समेत आंगनबाड़ी केंद्र व जीविका पुस्तकालय काे देखा और इसकी प्रशंसा की. बहादुरपुर में मनरेगा के तहत खेल मैदान में 77 लाख की लागत से बनने वाले रनिंग ट्रैक का नींव रखा. 9.2 लाख की लागत से तैयार हाे रहे खेल मैदान के कार्यों का भी शिलान्यास किया. वहीं, जीविका दीदी के साथ संवाद किया गया.

सीएम व जीविका दीदियों ने हाथ हिलाकर एक दूसरे का अभिवादन भी किया. हालांकि, ग्रामीण कार्यक्रम में शामिल नहीं होने से निराशा थे. दोपहर 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे सीएम यहां करीब 20 मिनट रुके. सीएम ने बौंसी रेल पुल संख्या-2 पर प्रस्तावित आरओबी का निरीक्षण किया और इसका आधारशिला रखा गया. सीएम ने आई ट्रिपल सी बिल्डिंग में पहुंचकर यहां के सिस्टम का उद्घाटन किया.

इसे भी पढ़ें

तेजी से आगे बढ़ रही साउथ फिल्म इंडस्ट्री, ऐसे में क्या बॉलीवुड वालों का बंध जायेगा बोरिया–बिस्तर?

इनकम टैक्स के सलैब में बदलाव, 12 लाख तक अब कोई टैक्स नहीं

पूरे राज्य में 1.35 करोड़ महिलाएं 10.63 लाख स्वयं सहायता समूह से जुड़ी

मुख्यमंत्री ने डाॅ भीमराव आंबेडकर अनुसूचित जनजाति आवासीय खवासपुर पीरपैंती में जीविका दीदी की रसोई एवं साफ-सफाई सेवा कार्य का शुभारंभ किया. उन्होंने 5034 जीविका स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि के तहत 31 करोड़ रुपये का सांकेतिक चेक एवं 9236 जीविका स्वयं सहायता समूह को बैंकों द्वारा प्रदान किये गए 271 करोड़ रुपये के सांकेतिक चेक प्रदान किया. उन्होंने कहा कि 2005 में जब हमारी सरकार बनी तब उन्होंने वर्ष 2007 में जीविका की शुरुआत की थी. आज पूरे राज्य में 1.35 करोड़ महिलाएं 10.63 लाख स्वयं सहायता समूह से जुड़ गयी हैं.

जीविका दीदियों की ओर से उत्पादित समानों को देखा

सीएम ने सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 1165 परिवारों को जीविकोपार्जन निवेश निधि के तहत 10 करोड़ 47 लाख और 30 हजार रुपये का सांकेतिक चेक दिया. योजना के तहत लाभान्वित परिवारों को ई-रिक्शा के लिए चाबी दी. स्टाॅल पर जीविका दीदियों द्वारा उत्पादित रेशम वस्त्र, खादी वस्त्र, कतरनी चावल-चूड़ा, अगरबत्ती, मधु, मसाला, बड़ी, पापड़, अचार, बाल आहार प्रदर्शित किये थे, जिसको देखकर सीएम ने उनके कार्यों की सराहनाकी.

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें
- Advertisment -

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
overcast clouds
27.8 ° C
27.8 °
27.8 °
78 %
3.4kmh
97 %
Sat
35 °
Sun
36 °
Mon
37 °
Tue
36 °
Wed
37 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
Close