पटना-गया-डोभी कॉरिडोर (सांकेतिक तस्वीर)
CM Nitish Gift:बिहार को जल्द ही एक नया हाईवे मिलने वाला है.बिहार विधानसभा चुनाव से पहले, राज्य सरकार का यह उपहार होगा. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पटना-गया-डोभी कॉरिडोर इस मई में आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा. इस नए कॉरिडोर के शुरू होने से पटना से गया की यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा, और लोग इस दूरी को सिर्फ डेढ़ घंटे में तय कर सकेंगे.
पटना-गया-डोभी हाईवे परियोजना लगभग 1910.083 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जा रही है. इस नए हाईवे से इस क्षेत्र में विकास को गति मिलने की उम्मीद है और लोगों को यात्रा करने में काफी सुविधा होगी.
मंत्री नितिन नवीन ने बुधवार को NHAI (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) की टीम के साथ एक समीक्षा बैठक की. इस बैठक के दौरान, मंत्री नितिन नवीन ने आमस-दरभंगा फोरलेन कॉरिडोर, पटना-गया-डोभी कॉरिडोर, औंटा-सिमरिया और अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की.
बैठक में, मंत्री नितिन नवीन ने घोषणा की कि पटना-गया-डोभी कॉरिडोर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. उन्होंने अधिकारियों को जहानाबाद बाईपास में हाई टेंशन लाइन के टॉवर को जल्द से जल्द स्थानांतरित करने का निर्देश दिया है. मंत्री ने बताया कि इस परियोजना का उद्घाटन मई महीने में किया जाएगा. इसके साथ ही, उन्होंने औंटा-सिमरिया परियोजना के बचे हुए काम को भी जल्द पूरा करके बिहार के लोगों को समर्पित करने का निर्देश दिया.
मंत्री नितिन नवीन ने बिहटा में दोनों ROB (रेलवे ओवरब्रिज) का निर्माण कार्य अगले दो महीने के भीतर पूरा करने का भी आदेश दिया. उन्होंने पटना से बिहटा जाने वाले सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को सुचारू बनाने के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इसके अलावा, उन्होंने अधिकारियों को अगली बैठक से पहले प्रत्येक परियोजना स्थल का निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया. मंत्री ने जोर देकर कहा कि परियोजनाओं की वास्तविक स्थिति की पूरी जानकारी होने पर ही उन्हें ठीक से पूरा किया जा सकता है.