Patna (Bihar): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना तारामंडल में वर्चुअल रियलिटी थिएटर और एस्ट्रो पार्क का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही मोबाइल साइंस एग्जीबिशन बस, इंटर्नशिप पोर्टल और ऑब्जर्वेटरी डोम का भी शुभारंभ किया जाएगा.
खास 3D डोम और VR अनुभव
इस थिएटर में जर्मनी से मंगाया गया विशेष 3D डोम स्क्रीन लगाया गया है. इसके जरिए दर्शकों को तारों और ग्रहों की दुनिया का वास्तविक अनुभव मिलेगा. इस वर्चुअल रियलिटी थिएटर का निर्माण लगभग 5.59 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है.
सिम्युलेटर कुर्सियों और VR हेडसेट
25 सीटों वाली सिम्युलेटर कुर्सियों की व्यवस्था की गई है, जिससे दर्शक 3D और 4D अनुभव का आनंद ले सकेंगे. VR हेडसेट की मदद से लोग रोलर कोस्टर राइड, पानी के भीतर जाने और कंपन जैसी गतिविधियों का अनुभव कर पाएंगे.
इसे भी पढ़ें-मेयर ढाई घंटे करती रहीं इंतजार, नगर आयुक्त समेत अधिकारी नदारद, तीसरी बार बैठक स्थगित
3D साउंड और एक्टिव ग्लास
थिएटर में 3D साउंड सिस्टम लगाया गया है, जो दर्शकों को अंतरिक्ष में होने का एहसास कराएगा. इसके साथ ही एक्टिव 3D ग्लास प्रदान किए जाएंगे, जिससे अनुभव और भी प्रभावशाली बनेगा.
सोविनियर शॉप और विज्ञान संबंधी सामग्री
तारामंडल परिसर में सोविनियर शॉप भी तैयार की गई है. यहाँ स्पेस सूट, ड्रोन, विज्ञान संबंधी मॉडल, किताबें और बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक खिलौने उपलब्ध होंगे. यह स्थल विज्ञान प्रेमियों और बच्चों के लिए एक प्रकार का विज्ञान मेला जैसा अनुभव देगा.
इसे भी पढ़ें-
पटना एयरपोर्ट पर मिलेगा शॉपिंग और फूड का नया अनुभव, छठ से पहले खुलेंगी 40 ब्रांडेड दुकानें
पटना एयरपोर्ट पर मिलेगा शॉपिंग और फूड का नया अनुभव, छठ से पहले खुलेंगी 40 ब्रांडेड दुकानें
अचानक बिहार पहुंचने जा रहे हैं अमित शाह, क्या राजनीति में आने वाला है नया मोड़?
AI वीडियो पर हंगामा, कांग्रेस ने कहा- किसी मां को राजनीति में घसीटना गलत
बीजेपी को जन सुराज का समर्थन, PK बोले-कांग्रेस अभद्रता पर माफी मांगे
बैलवा बेलगाम हो गया है, उसे नाथिए; तेज प्रताप यादव का बिना नाम लिए भाई बीरेंद्र पर हमला