Nitish Kumar: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगी और वह मुख्यमंत्री बनेंगे.
Nitish Kumar: भागलपुर पहुंचे शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एनडीए आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार के नेतृत्व में उतरेगी और हम अपार बहुमत से जीतेंगे.
बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है और 2030 तक यह सरकार चलेगी.शाहनवाज हुसैन भागलपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जदयू, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, लोजपा (रा), राष्ट्रीय लोक मोर्चा और भाजपा मिलकर चुनाव लड़ेगी. 2025 में होने वाले चुनाव को लेकर हम लोग अभी से ही मैदान में जुट गए हैं.
शाहनवाज बोले-राजद को विपक्ष का भी नहीं मिलेगा दर्जा
शाहनवाज हुसैन ने अगले चुनाव में राजद को उतनी सीट भी नहीं मिलेगी जिससे उन्हें विपक्ष का दर्जा मिले. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सुबह से शाम तक बिहार के लिए काम करते हैं और पीएम मोदी का सहयोग मिल रहा है. BJP और JDU के नेता बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘प्रगति यात्रा’ को लेकर कहा कि राजद के नेता इस यात्रा को लेकर जिस तरह बयान दे रहे हैं, वह राजनीतिक मर्यादा तोड़ रहे हैं.शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार अब किसी भी हाल में RJD के साथ नहीं जाएंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें HC24 NEWS पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट HC24 NEWS लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी ख़बरें.