China Launch 10G: जब दुनिया अभी 5G की संभावनाएं तलाश रही है, चीन ने 10G ब्रॉडबैंड नेटवर्क लॉन्च कर तकनीक की रफ्तार को नई दिशा दे दी है. Huawei और China Unicom की साझेदारी में Hebei प्रांत के Sunan County से शुरू हुआ यह हाई-स्पीड नेटवर्क अब इंटरनेट की दुनिया में नया इतिहास लिखने को तैयार है. इसकी डाउनलोड स्पीड 9,834 Mbps और अपलोड स्पीड 1,008 Mbps तक है, जो इसे अब तक का सबसे तेज ब्रॉडबैंड नेटवर्क बनाता है.
10G नेटवर्क की खासियत क्या है?
- 50G-PON तकनीक पर आधारित यह नेटवर्क अगली पीढ़ी की डिजिटल कनेक्टिविटी की शुरुआत है.
- लेटेंसी सिर्फ 3 मिलीसेकंड तक की है, यानी हर कमांड का जवाब पलक झपकते मिलेगा.
- 8K स्ट्रीमिंग, क्लाउड गेमिंग, AI डिवाइसेज, टेलीमेडिसिन, और सेल्फ ड्राइविंग कार जैसी सेवाओं में क्रांति आएगी.
Xiong’an में बिछाया स्मार्ट शहर का नेटवर्क
चीन ने इस तकनीक को Xiong’an स्मार्ट सिटी में लागू किया है, जो “15-मिनट लाइफ सर्कल” मॉडल पर बनाया गया है. यहां हर जरूरत की चीज़ 15 मिनट के भीतर उपलब्ध होगी. इस ब्रॉडबैंड से शहर का ट्रैफिक, स्वास्थ्य, शिक्षा और पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह डिजिटल और AI आधारित हो जाएगा.
क्या बदलेगा इससे?
- इंटरनेट यूजर्स के लिए बफरिंग और लैग बीते दिनों की बात होगी.
- व्यवसाय, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में तेज और भरोसेमंद कनेक्टिविटी आएगी.
- ग्लोबल टेक्नोलॉजी रेस में चीन ने खुद को एक बार फिर सबसे आगे साबित किया है.
Also Read-ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!
Also Read-AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर
Also Read-Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा