30.1 C
Delhi
Sunday, April 20, 2025
More
    Homeझारखंडअग्निवीरों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान- देंगे अनुग्रह राशि,...

    अग्निवीरों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बड़ा ऐलान- देंगे अनुग्रह राशि, निधन पर आश्रितों को सरकारी नौकरी

    Jharkhand Assembly: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन बड़ी घोषणा की है. अग्निवीरों को लेकर बड़ा बयान दिया है. राज्य के अग्निवीरों को उनकी सरकार अनुग्रह राशि देगी. अगर झारखंड के किसी अग्निवीर का निधन हो जाता है, तो उसके आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाएगी.

    Jharkhand Assembly Monsoon Session: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन हेमंत सोरेन ने अग्निवीरों को लेकर बड़ा एलान किया है. उन्होंने बयान दिया है कि उनकी सरकार अग्निवीरों को अनुग्रह राशि देगी. निधन पर आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की भी बात कही है. इधर, मुख्यमंत्री ने मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला. वहीं, भाजपा विधायकों ने सदन में खूब हंगामा किया. भाजपा ने स्पीकर रवींद्रनाथ महतो पर भी गंभीर आरोप लगाए. साथ ही उनको पद से हटाने का नोटिस भी दिया.

    चुनाव राज्य के विकास को प्रभावित किया : हेमंत सोरेन

    भाजपा के हंगामा करने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि भाजपा चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करने की इन लोगों ने हमेशा कोशिश की. राज्य के विकास को प्रभावित किया. आने वाले चुनाव में इनका सूपड़ा साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ और फरेब की राजनीति करती है.

    सरकार लोगों को रोजगार देने का प्रयास कर रही है

    मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार देने के मामले में उनकी सरकार संवेदवशील है. सरकार लोगों को रोजगार देने का प्रयास कर रही है. राज्य में लगातार नियुक्तियां हो रहीं हैं. झारखंड में आदिवासी मुख्यमंत्री विकास के काम कर रहा है, यह भाजपा को हजम नहीं हो रहा. इसलिए ये लोग सदन में और सदन के बाहर हंगामा कर रहे हैं.

    - Advertisement -
    संबंधित खबरें
    spot_img
    - Advertisment -
    Patna
    mist
    29 ° C
    29 °
    29 °
    74 %
    1.5kmh
    5 %
    Sat
    29 °
    Sun
    41 °
    Mon
    45 °
    Tue
    46 °
    Wed
    46 °

    अन्य खबरें