मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह,
Bhagalpur News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मंगलवार 13 मई 2025 को भागलपुर स्थित सैण्डिस कंपाउंड के इंडोर स्टेडियम में चल रहे ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ के खेल परिसर का दौरा किया और प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दिल्ली और छत्तीसगढ़ के बीच आयोजित महिला सिंगल बैडमिंटन मैच का अवलोकन किया. उन्होंने स्टेडियम परिसर का भ्रमण कर विभिन्न राज्यों से आए खिलाड़ियों और दर्शकों का हाथ हिलाकर अभिनंदन किया, जिसके जवाब में उपस्थित सभी लोगों ने तालियों से उनका अभिवादन किया.
कार्यक्रम में भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने मुख्यमंत्री को पौधा और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री के इस दौरे से ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में भाग ले रहे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है और राज्य में खेल के प्रति उत्साह का माहौल बना है.
इस महत्वपूर्ण अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद अजय कुमार मंडल, सांसद गिरिधारी यादव, विधायक गोपाल मंडल, विधायक ललन कुमार, विधायक ललित नारायण मंडल, विधायक पवन यादव, भागलपुर के जिला परिषद् अध्यक्ष मिथुन कुमार यादव, भागलपुर नगर निगम की मेयर डॉ वसुंधरा लाल, पूर्व सांसद बुलो मंडल, पूर्व सांसद कहकशां परवीन, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, सामान्य प्रशासन सह खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ बी राजेन्दर, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, भागलपुर प्रमंडल के आयुक्त दिनेश कुमार, भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विवेक कुमार, भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत सहित अन्य थे.