Rajpal Yadav in Bhool Bhulaiyaa 3: बॉलीवुड फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. अनीस बज्मी के डायरेक्शन में यह फिल्म बनी है. कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली के मौके पर रिलीज होगा.
Rajpal Yadav in Bhool Bhulaiyaa 3: राजपाल यादव जल्द ही अनीस बज़्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आने वाले हैं. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान 17 साल पहले आई 'भूल भुलैया' के बारे में बात की और बताया कि कैसे उस वक्त फिल्म की सक्सेस ने हर किसी को हौरान कर दिया था. राजपाल यादव ने फिल्म 'भूल भुलैया' में छोटे पंडित का किरदार निभाकर लोगों को खूब हंसाया था. अब वो एक बार फिर इस फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त 'भूल भुलैया 3' में उसी भूमिका में लौटने वाले हैं.
एक न्यूज पोर्टल के साथ अपने इंटरव्यू में राजपाल यादव ने बताया कि वे 2007 से 2024 तक 'भूल भुलैया' सीरीज का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने अपने किरदार के बारे में कई बातें बताईं. राजपाल यादव ने कैरेक्टर के बारे में कहा कि 2007 में आई भूल भुलैया से छोटा पंडित ने अपना कभी न भूलने वाला प्रभाव लोगों पर डाला है. वही पहला ऐसा कैरेक्टर था जिसने सबसे पहले मंजूलिका को देखा था.
उन्होंने कहा, 'उस वक्त नहीं लगा था कि इतना चलेगा. प्रियदर्शन जी के साथ फिल्मों का दौर चल रहा था. मेरी, अक्षय कुमार, परेश रावल और प्रियदर्शन जी की टीम बनी हुई थी. 'भूल भुलैया' पहली हॉरर कॉमेडी फिल्म थी, पता नहीं था क्या होगा'.
राजपाल यादव ने कहा, ''आपने उसके अलग-अलग रंग देखे- पहली फिल्म में लाल और दूसरी में सफेद रंग ताकि वो अपने आपको आग से बचा सके. इस फिल्म में वो नेगेटिविटी से बचने के लिए खुद को चंदन का लेप लगाता है, जिससे कहानी को एकदम फ्रेश और कॉमिक डायमेंशन मिला है.
ये भी पढ़ें : अन्नू कपूर ने खुद को नास्तिक बताकर गीता को बताया कमाल की किताब, लोगों को दी इस्लाम से सीख लेने की सलाह
‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन को काफी पसंद किया गया था. रूही बाबा के रोल में एक्टर के लोग फैन हो गए थे. फिल्म के तीसरे पार्ट में विद्या बालन उर्फ मंजूलिका के साथ रूही बाबा को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.
भूल भूलैया 3 इस सीरीज की तीसरी कड़ी है. जिसमें एक नहीं दो-दो मंजूलिकाएं दिखेंगी. फिल्म में कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन भी अहम भूमिकाओं में हैं. बता दें कि भूल भुलैया 3 अजय देवगन की सिंघम अगेन के साथ 1 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.