Chhath Puja 2025 : छठ महापर्व को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से एक विशेष अपील की है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा कि “प्रकृति और संस्कृति को समर्पित महापर्व छठ आने वाला है. बिहार सहित देशभर में श्रद्धालु पूरी भक्ति और उत्साह के साथ तैयारियों में जुटे हैं. छठी मइया के गीत इस पर्व की भव्यता और आध्यात्मिकता को और निखारते हैं. आप सभी से निवेदन है कि अपने छठ पूजा से जुड़े गीत मेरे साथ साझा करें. आने वाले दिनों में मैं इन गीतों को देशवासियों के साथ साझा करूंगा.”
पीएम मोदी की यह अपील देशभर के श्रद्धालुओं में उत्साह भरने वाली है. छठी मइया की आराधना से जुड़े पारंपरिक गीत, लोकधुन और भक्ति भाव से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां इस पर्व की आत्मा मानी जाती हैं.
प्रकृति और संस्कृति को समर्पित महापर्व छठ आने वाला है। बिहार सहित देशभर में इसकी तैयारियों में श्रद्धालु पूरे भक्ति-भाव से जुट चुके हैं। छठी मइया के गीत इस पावन अवसर की भव्यता और दिव्यता को और बढ़ाने वाले होते हैं। आपसे आग्रह है कि आप भी छठ पूजा से जुड़े गीत मेरे साथ शेयर करें।…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 24, 2025
छठ पर्व का कार्यक्रम
नहाय-खाय (25 अक्टूबर 2025): छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खाय से होती है. इस दिन व्रती स्नान कर घर की शुद्धि करते हैं और सात्विक भोजन करते हैं.
खरना (26 अक्टूबर 2025): छठ के दूसरे दिन व्रती पूरे दिन निर्जला उपवास रखते हैं. शाम को मिट्टी के चूल्हे पर गुड़ की खीर और रोटी बनाकर सूर्य देव की पूजा की जाती है. इसके बाद यही प्रसाद ग्रहण किया जाता है.
तीसरा दिन – संध्या अर्घ्य (27 अक्टूबर 2025): तीसरे दिन व्रती और श्रद्धालु नदी या तालाब के घाटों पर एकत्र होकर डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित करते हैं. जल, दूध और प्रसाद के साथ सूर्य देव की आराधना की जाती है.
चौथा दिन – उषा अर्घ्य (28 अक्टूबर 2025): अंतिम दिन उषा अर्घ्य का होता है. इस दिन प्रातःकाल उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर छठी मइया से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की जाती है.
इसे भी पढ़ें-
ट्रंप ने दी कड़ी चेतावनी — चीन पर 155% तक टैरिफ और हमास को भी मिली सख्त धमकी
ट्रंप की सख्त चेतावनी—जब तक भारत रूस से तेल खरीदेगा, तब तक लगेगा अमेरिकी टैरिफ
ट्रंप सरकार को रिझाने के लिए पाकिस्तान का नया दांव, शहबाज-मुनीर ने भेजी रेयर अर्थ मिनरल की पहली खेप
पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’
बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

