Chhath Puja 2025: छठ महापर्व के दौरान इस वर्ष पटना में श्रद्धालुओं को डिजिटल सुविधा मिलेगी. जिला प्रशासन ने एक ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया है जहां से लोग घाटों की स्थिति, सुरक्षा इंतजाम, पार्किंग और प्रशासनिक संपर्क से जुड़ी सभी जानकारी तुरंत पा सकेंगे. उद्देश्य है छठ के दौरान भीड़ प्रबंधन को बेहतर बनाना और व्रतियों की परेशानी कम करना.
छठ पूजा पटना ऐप और वेबसाइट से पूरी व्यवस्था डिजिटल
पटना में इस बार छठ पूजा को तकनीक के साथ जोड़ते हुए प्रशासन ने व्रतियों के लिए डिजिटल व्यवस्था तैयार की है. मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से घाटों और सुविधाओं की सभी जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकेगी.#ChhathPuja2025 #PatnaNews #SmartChhath #BiharUpdates #PatnaSmartCity pic.twitter.com/pRBkQFZCse
— HelloCities24 (@Hc24News) October 27, 2025
जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम., एसएसपी कार्तिके शर्मा और नगर आयुक्त यशपाल मीणा की मौजूदगी में “छठ पूजा पटना” मोबाइल ऐप और वेबसाइट www.chhathpujapatna.in लॉन्च की गई. इसके माध्यम से निकटतम घाट तक GPS नेविगेशन, सुरक्षित मार्ग और आवश्यक निर्देश स्क्रीन पर मिल जाएंगे. प्लेटफॉर्म पर किसी भी अपडेट की जानकारी तुरंत प्रकाशित की जाएगी ताकि श्रद्धालु वास्तविक समय की स्थिति जान सकें.
35 घाटों पर निरंतर मॉनिटरिंग, कंट्रोल रूम से सीधी नजर
इसे भी पढ़ें-कुंभ राशि वालों के लिए खुशखबरी, बेरोजगारों को मिल सकता रोजगार, जानें सभी 12 राशियों का आज 27 अक्टूबर का हाल
पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 187 हाई डेफिनिशन कैमरों की तैनाती की गई है. इन कैमरों की मदद से 24 घंटे घाटों पर भीड़ की आवाजाही, सफाई व्यवस्था और सुरक्षा हालात पर निगरानी रखी जा रही है. जोखिम भरे अथवा अनुपयोगी घाटों की सूची भी उपलब्ध है ताकि लोग सुरक्षित स्थानों पर अर्घ्य दे सकें. पार्किंग स्थलों की जानकारी, अस्थायी घाटों की पहचान और अधिकारियों की नियुक्ति संबंधी डिटेल भी प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. उपयोगकर्ता सुझाव और शिकायत भी डिजिटल माध्यम से भेज पाएंगे.
सहायता के लिए हेल्पलाइन हमेशा सक्रिय
भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए कंट्रोल रूम लगातार काम करेगा. समस्या आने पर श्रद्धालु नीचे दिए गए नंबरों पर तुरंत संपर्क कर सकते हैं.
• यातायात नियंत्रण कक्ष: 0612-2219151, 9470630615
• डीएसपी सदर-1: 9031825821
• डीएसपी सदर-2: 9031825824
• डीएसपी सिटी-1: 9031825829
• डीएसपी सिटी-2: 9031825830
• डीएसपी दानापुर: 9031825841
• एसपी (पूर्वी): 9031825814.
इसे भी पढ़ें-आज डूबते सूर्य को अर्घ्य, जानें शुभ समय और पूजा विधि
स्वच्छ, सुरक्षित और शांतिपूर्ण छठ का लक्ष्य
प्रशासन ने घाटों पर प्रकाश, सफाई और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता में रखा है. संकल्प यही है कि श्रद्धालु बिना किसी कठिनाई के व्रत और पूजा कर सकें. तकनीक के साथ इस आस्था के पर्व को और व्यवस्थित रूप में मनाना ही इस पहल का मुख्य उद्देश्य है.
इसे भी पढ़ें-
कहलगांव में अनुशासनहीनता पर BJP की सख्ती: पवन चौधरी सहित 5 पदाधिकारी निष्कासित
JDU में बगावत पर सख्ती; गोपाल मंडल सहित 5 नेता निष्कासित, गोपालपुर में मुकाबला गर्म

