Chhath Geet Bhojpuri: छठ पर्व को लेकर भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में हर साल कई नए गीत रिलीज होते हैं, मगर इस बार शिल्पी राज का ‘खुश रखिह माई के’ भावनात्मक जुड़ाव के कारण सबसे खास बन गया है. यह गीत एक बेटी की अपनी बीमार मां के प्रति ममता और भक्ति का प्रतीक है. वीडियो में बेटी छठी मईया से मां की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की दुआ करती नजर आती है.
गीत की शुरुआत कोमल सुरों से होती है, जो धीरे-धीरे भक्ति और संवेदना के संगम में बदल जाती है. संगीत संयोजन बेहद सौम्य है, जो शिल्पी राज की आवाज के साथ मेल खाता है. वीडियो में ग्रामीण परिवेश, घाट की तैयारियां और छठ पूजा की पारंपरिक झलक देखने को मिलती है.
शिल्पी राज का कहना
गीत की रिलीज़ के मौके पर शिल्पी राज ने कहा कि “यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है. हर बेटी अपनी मां के लिए जो दुआ करती है, वही भावना मैंने इस गीत में गाई है.” उन्होंने यह भी बताया कि गीत की रिकॉर्डिंग के दौरान वे खुद कई बार भावुक हो गईं.
कहां सुन सकते हैं ‘खुश रखिह माई के’
यह गीत Pitambra Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. रिलीज के कुछ घंटों में ही इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं. इसके अलावा यह गीत Spotify, Gaana, Apple Music, Wynk Music और JioSaavn जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध है. सोशल मीडिया पर लोग इस गाने को शेयर कर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं.
छठ पर्व पर बढ़ी उत्सव की रौनक
चार दिन तक चलने वाला आस्था का महापर्व छठ 25 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा. इस बीच, मंदिरों और घाटों पर तैयारियां जोरों पर हैं. हर ओर शिल्पी राज और अन्य कलाकारों के छठ गीतों की गूंज सुनाई दे रही है. भोजपुरी संगीत की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शिल्पी राज का यह गीत लोगों के दिलों में नई आस्था का संचार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें-
नाम-पता अपडेट पर बढ़ा शुल्क, PAN लिंकिंग और KYC में नये नियम लागू
बिहार में PM मोदी और अमित शाह की जनसभाओं का पूरा शेड्यूल जारी, जानिए कब-कहां करेंगे प्रचार