Home मनोरंजन बॉलीवुड Chandu Champion Day 5: धमाल मचा रही है वीकडेज में भी ‘चंदू चैंपियन’, 5वें दिन की कमाई शानदार

Chandu Champion Day 5: धमाल मचा रही है वीकडेज में भी ‘चंदू चैंपियन’, 5वें दिन की कमाई शानदार

0
Chandu Champion Day 5: धमाल मचा रही है वीकडेज में भी ‘चंदू चैंपियन’, 5वें दिन की कमाई शानदार

Box Office Collection: ‘चंदू चैंपियन’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. यह कार्तिक आर्यन की फिल्म है. ओपनिंग वीकेंड पर शानदार कलेक्शन किया है और अब इसके बाद ये फिल्म वीकडेज में भी कारोबार अच्छा कर रही है. शानदार कमाई से बॉलीवुड में चर्चा का विषय बना है.

Chandu Champion Box Office Collection Day 5: कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ की काफी तारीफ हो रही है. दर्शकों का दिल जीत लिया है. स्लो स्टार्ट करने वाली ‘चंदू चैंपियन’ अब बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड पर तो शानदार कमाई की है वहीं, सोमवार को भी ‘चंदू चैंपियन’ को बकरीद की छुट्टी का फायदा मिला और इसने अच्छा-खासा कलेक्शन कर लिया. आइए जानें मंगलवार को कार्तिक आर्यन की Film का कैसा हाल रहा?

Chandu Champion ने रिलीज के 5वें दिन किया कितना कलेक्शन?
‘चंदू चैंपियन’ कबीर खान निर्देशित फिल्म है. कार्तिक आर्यन की दमदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है. फिल्म की इंस्पायरिंग कहानी भी दर्शकों का दिल जीत रही है. 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म की शुरुआत तो धीमी हुई थी लेकिन फिर इसने पॉजिटिव वर्ड-ऑफ-माउथ के चलते अब बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इसी के साथ ये फिल्म जबरदस्त कमाई कर रही है.

 ‘चंदू चैंपियन’ के कलेक्शन की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की और तीसरे दिन ‘चंदू चैंपियन’ ने 9.75 करोड़ का कारोबार किया. वहीं चौथे दिन फिल्म ने 5 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के 5वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के 5वें दिन 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘चंदू चैंपियन’ का 5 दिनों का कुल कलेक्शन अब 29.75 करोड़ रुपये हो गया है.

‘चंदू चैंपियन’ के पास अभी कमाई करने का है मौका
‘चंदू चैंपियन’ को सिनेमाघरों में अब अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये फिल्म रिलीज के 5 दिनों में ही 30 करोड़ के करीब कलेक्शन कर चुकी है. 120 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अब 50 करोड़ का आंकड़ा छूने की ओर तेजी से बढ़ रही है. वैसे ‘चंदू चैंपियन’ के पास अभी 27 जून तक प्रभास स्टारर ‘कल्कि 2898 एडी’ के रिलीज होने तक कमाई करने का मौका है. ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म दूसरे वीकेंड पर भी दमदार कलेक्शन करेगी और अपना बजट वसूल कर लेगी. फिलहाल हर किसी की निगाहें बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई हैं.


Exit mobile version