Chandu Champion BO Collection Day 1: कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक और ऑडियन्स के अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं.
Chandu Champion Box Office Collection Day 1: फिल्म चंदू चैंपियन कार्तिक आर्यन की है. सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है जिसमें इंडिया के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की कहानी दिखाई गई है. चंदू चैंपियन को क्रिटिक के साथ ऑडियन्स भी पसंद कर रही है. फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है जो उसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर आएगा. ट्रेड एनालिस्ट का भी कहना है कि फिल्म दिन 7-10 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. ऐसे में फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है.
चंदू चैंपियन बनने के लिए कार्तिक आर्यन ने बहुत मेहनत की है. इस फिल्म के लिए उन्होंने करीब 2 साल तक मेहनत की. जिसका ट्रांसफॉर्मेशन फिल्म में साफ देखा जा सकता है. आइए आपको बताते हैं फिल्म ने कितना कलेक्शन कर लिया है.
चंदू चैंपियन ने पहले दिन किया इतना कलेक्शन
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक चंदू चैंपियन रात 10:15 बजे तक 4.75 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है. हालांकि, ये आंकड़े फाइनल नहीं है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के फाइनल आंकड़े कल सुबह तक अपडेट होंगे.
10 करोड़ का कर सकती है बिजनेस
ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि चंदू चैंपियन पहले दिन 10 करोड़ तक का भी बिजनेस कर सकती है. तरण आदर्श ने इंडिया टुडे से खास बातचीत में कहा- बायोपिक बॉक्स ऑफिस पर थोड़ा देरी से चलती हैं लेकिन अगर फिल्म अच्छी होती है तो रफ्तार पकड़ लेती है. मैं उम्मीद करता हूं कि चंदू चैंपियन की शुरुआत अच्छी हो. ये फिल्म पहले दिन 7-10 करोड़ की कमाई कर सकती है.
चंदू चैंपियन की बात करें तो इसे कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में कार्तिक के साथ विजय राज, श्रेयस तलपड़े, राजपाल यादव, सोनाली कुलकर्णी समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.