Chandra Grahan 2024, Rashifal: 18 सितंबर,2024 को चंद्र ग्रहण लग रहा है. वैसे तो चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है, लेकिन इसे ज्योतिषविदों के नजरिए से भी महत्वपूर्ण माना जाता है. ब्रह्मांड में घटित होने वाली ये खगोलीय घटना सभी राशि के लोगों को प्रभावित करने जा रही है.
चंद्र ग्रहण 2024 : राशिफल (Chandra Grahan 2024 : horoscope) |
Chandra Grahan 2024: 18 सितंबर को चंद्रग्रहण लगने वाला है. यह चंद्र ग्रहण इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह पितृपक्ष के बीच में पड़ रहा है. यह एक खंडग्रास चंद्र ग्रहण होगा. वैसे तो चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है, लेकिन इसे ज्योतिषविदों के नजरिए से भी महत्वपूर्ण माना जाता है. चंद्र ग्रहण 2024 में मीन राशि में लग रहा है. साल का तीसरा ग्रहण मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु राशि सहित सभी राशियों को प्रभावित करेगा. अब सवाल उठता है कि यह भारत में दिखाई देगा या नहीं? इप सवालों को यहा जानते है जवाब.
यह साल का दूसरा चंद्र ग्रहण होगा. 18 सितंबर 2024 बुधवार को सुबह 06 बजकर 12 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 17 मिनट तक रहने वाला है. यानी चंद्र ग्रहण की कुल अवधि करीब 05 घंटे 04 मिनट की रहने वाली है. साल का यह दूसरा चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. ये चंद्र ग्रहण दक्षिणी अमेरिका, पश्चिमी अफ्रीका और पश्चिमी यूरोप के देशों में दृश्यमान होगा.
मेष राशि | क्रोध पर नियंत्रण न कर पाने से नुकसान उठा सकते हैं. जॉब में दिक्कत आ सकती है. बदलाव भी हो सकता है. |
वृषभ राशि | धन की हानि होगी. परेशानी बढ़ सकती है. धैर्य बनाए रखें. किसी की बुराई न करें. नहीं तो सफाई देनी पड़ सकती है. |
मिथुन राशि | मानसिक तनाव बढ़ सकता है. धन के मामले में नुकसान हो सकता है. शेयर बाजार में निवेश ध्यान से करें. |
कर्क राशि | मेडिकल क्षेत्र में हैं तो लाभ हो सकता है. परिवार से दूरियां बढ़ सकती हैं. करियर में ग्रोथ के लिए मेहनत करें. |
सिंह राशि | जॉब में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. अच्छी जॉब के लिए अभी इंतजार करना होगा. |
कन्या राशि | जीवनसाथी से मनमुटाव हो सकता है. करियर को लेकर चिंता बढ़ सकती है. धन की हानि हो सकती है. |
तुला राशि | बिजनेस में हानि का योग बना है. बड़ी डील और डिले हो सकती है. संयम बनाएं रखें. |
वृश्चिक राशि | धोखा मिल सकता है. सोशल मीडिया पर पोस्ट, लाइक और शेयर ध्यान से करें, नहीं तो ट्रोल हो सकते हैं. |
धनु राशि | पेट से जुड़ी दिक्कत हो सकती है. वर्कलोड बढ़ने से तनाव बढ़ सकता है. कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है. |
मकर राशि | धन की कमी से जरूरी कामों पर ब्रेक लग सकती है. जल्दी पैसा कमाने के लिए शॉर्टकट रास्ता अपनाने के बचें. |
कुंभ राशि | मार्केट में पैसा फंस सकता है. उधार देने से बचें. अनावश्यक खर्चों पर रोक लगाएं. परिवार को समय दें. |
मीन राशि | चंद्र ग्रहण आपकी राशि में लग रहा है, इसलिए धन और सेहत के मामले में लापरवाही न बरतें. |