Chandan Mishra murder case: पटना के चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस अब तेजी से कार्रवाई कर रही है. फरार तीन शूटरों—तौसिफ उर्फ बादशाह, मोनू सिंह और बलवंत सिंह—पर कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है. तीनों के ठिकानों पर इश्तेहार चिपकाए गए हैं और अब पुलिस उनकी संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू करने वाली है. साथ ही बक्सर से लेकर कोलकाता तक छापेमारी में तेजी आई है. इसी बीच न्यू टाउन, कोलकाता से पुलिस ने पांच ऐसे लोगों को पकड़ा है, जो इन अपराधियों को पनाह दे रहे थे. उनके मोबाइल, दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त कर लिए गए हैं.
छापेमारी में जुटी एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम
पुलिस सूत्रों के मुताबिक तौसिफ का घर फुलवारीशरीफ, मोनू का बेलाउर (बक्सर) और बलवंत का घर ब्रह्मपुर में है, जहां निगरानी रखी जा रही है. एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम ने इन जिलों के अलावा कोलकाता के न्यू टाउन इलाके में दबिश दी है.
Also Read-ओडिशा में हैवानियत; पहले अगवा, फिर आग में झोंकी 15 साल की छात्रा
सफेद गाड़ी से भागे आरोपी, सीसीटीवी में सुराग
कोलकाता पुलिस और बिहार एसटीएफ की संयुक्त जांच में पता चला है कि आरोपी सफेद रंग की गाड़ी से बसंती राजमार्ग होते हुए आनंदपुर, कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स और भांगर तक पहुंचे. पुलिस अब उस गाड़ी और उसके सवारों की तलाश में जुटी है.
गिरफ्तारी नहीं, लेकिन कार्रवाई तेज
पटना सिटी एसपी मध्य दीक्षा ने बताया कि तीनों आरोपियों पर वारंट जारी है और इश्तेहार भी चिपकाया गया है. एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन लगातार पूछताछ और छापेमारी की जा रही है.
पुलिस को मोबाइल और चैट से मिल रहे सुराग
कोलकाता से पकड़े गए पांच संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. उनके मोबाइल कॉल, चैट और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की फॉरेंसिक जांच की जा रही है. पुलिस को इनसे कई अहम सुराग मिले हैं, जिनसे जल्द ही मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी संभव मानी जा रही है.
इसे भी पढ़ें-स्वच्छता में पटना ने मारी लंबी छलांग, देशभर में टॉप 25 में जगह, मिला 3-स्टार GFC अवार्ड
इसे भी पढ़ें- पटना के अस्पताल में मर्डर का लाइव वीडियो आया सामने, चंदन मिश्रा को मारी गई गोली
इसे भी पढ़ें-जेल से बाहर आया और मौत ने घेर लिया — कौन था चंदन मिश्रा?
इसे भी पढ़ें-पटना के अस्पताल में गैंगवार! पैरोल पर छूटे अपराधी को ऑपरेशन थिएटर के बाहर भूना