25.5 C
Delhi
Thursday, September 4, 2025
- Advertisment -

Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 1 मार्च को, सिर्फ BCCI की सहमति बाकी

- Advertisement -
  • 19 फरवरी 2025 से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज
  • लाहौर, कराची और रावलपिंडी में होंगे मुकाबले
  • ग्रुप A में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश
  • पाकिस्तान जाकर भारत के खेलने में संशय बरकरार

IND vs PAK Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट अब 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेला जायेगा. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. भारत और पाकिस्तान के बीच 1 मार्च 2025 को लाहौर में होगा. सिर्फ बीसीसीआई की ओर से सहमति बाकी है.

Champions Trophy 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 1 मार्च को, सिर्फ BCCI की सहमति बाकी Champions Trophy 2025 1

पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के अस्थायी कार्यक्रम में 1 मार्च को भारत और पाकिस्तान का मैच रखा है. सिर्फ अभी बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की ओर से सहमति बाकी है. यह जानकारी बुधवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड के एक सीनियर सदस्य ने दी है. टूर्नामेंट अगले साल 19 फरवरी से नौ मार्च तक खेला जाएगा, जिसमें 10 मार्च ‘रिजर्व डे’ होगा. पता चला है कि पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने 15 मैच का कार्यक्रम सौंप दिया है, जिसमें भारत के मैच सुरक्षा और ‘लॉजिस्टिकल’ कारणों से लाहौर में ही रए गए हैं.

क्या पाकिस्तान जाएगा भारत?

पिछली बार पाकिस्तान ने 2023 में ‘हाइब्रिड मॉडल’ के हिसाब से एशिया कप की मेजबानी की थी, जिसमें भारत ने अपने मैच श्रीलंका में खेले थे क्योंकि सरकार ने खिलाड़ियों को सीमा के बाहर यात्रा करने की अनुमति नहीं दी थी. सूत्र की मानें, तो ‘आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के प्रतिभागी देशों के (बीसीसीआई के इतर) सभी बोर्ड प्रमुखों ने पूरा समर्थन दिया है, लेकिन बीसीसीआई सरकार से सलाह मशविरा करके आईसीसी को अपडेट करेगा’ आईसीसी किसी भी बोर्ड को अपनी सरकार की नीति के खिलाफ जाने के लिए बाध्य नहीं कर सकता, जिससे यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में बीसीसीआई कब फैसला करता है.

कराची, लाहौर और रावलपिंडी में मैच
आईसीसी बोर्ड के सदस्य के अनुसार, ‘पीसीबी ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 15 मैच के कार्यक्रम का मसौदा सौंप दिया है, जिसमें सात मैच लाहौर में, तीन मैच कराची में और पांच मैच रावलपिंडी में रखे गए हैं. पहला मैच कराची में रखा गया है जबकि दो सेमीफाइनल कराची और रावलपिंडी में जबकि फाइनल लाहौर में कराया जाएगा. भारत के सभी मैच (टीम के क्वालीफाई करने के स्थिति में सेमीफाइनल सहित) लाहौर में रखे गए हैं’

भारत-पाकिस्तान ग्रुप ए में
भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है. ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं हाल में आईसीसी के टूर्नामेंट प्रमुख क्रिस टेटले ने पीसीबी चेयरमैन नकवी से इस्लामाबाद में मुलाकात की थी. इससे पहले विश्व संस्था की सुरक्षा टीम ने स्थल और अन्य इंतजामों का मुआयना किया था.

HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
broken clouds
27.7 ° C
27.7 °
27.7 °
76 %
5.5kmh
66 %
Thu
35 °
Fri
36 °
Sat
35 °
Sun
34 °
Mon
35 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें