Bhagalpur News: भागलपुर शहर में एक बार फिर लुटेरों के हौसले बुलंद हैं. शनिवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली एक वृद्ध महिला से बाइक सवार बदमाशों ने गले से चेन छीन ली और फरार हो गए. घटना शहर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र अंतर्गत ज्योति विहार कॉलोनी के आइडियल कोचिंग रोड पर हुई. सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात रिकॉर्ड हो चुकी है. महिला के पति सह सेवानिवृत्त शिक्षक योगेंद्र प्रसाद सिंह ने थाने में लिखित शिकायत दी है.
हथियार दिखाकर छीना मंगलसूत्र, गिरने से घायल हुई महिला
जानकारी के अनुसार, योगेंद्र प्रसाद सिंह अपनी पत्नी के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान कॉलोनी के पास अपनी जमीन देखने रुके थे. तभी बाइक पर सवार दो युवक आए. एक युवक बाइक से उतरकर महिला के पास पहुंचा और हथियार दिखाकर गले से मंगलसूत्र छीन लिया. महिला के विरोध करने और शोर मचाने पर बदमाश उसे धक्का देकर भाग निकले. महिला जमीन पर गिर पड़ी और घायल हो गई.
पीड़ित परिवार ने बताया कि महिला हृदय रोग से पीड़ित हैं और घटना के बाद से पूरा परिवार भयभीत है. उन्होंने कॉलोनी में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है.
स्थानीय लोगों में आक्रोश, पुलिस पर उठे सवाल
घटना से ज्योति विहार कॉलोनी के लोगों में भारी आक्रोश है. कॉलोनीवासी संतोष कुमार ने कहा कि पास में ही जीरोमाइल थाना होने के बावजूद अपराधी बेखौफ हथियार लेकर घूम रहे हैं. इससे पहले भी क्षेत्र में छिनतई की घटनाएं हो चुकी हैं. लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इलाके में लगातार गश्ती की जाए और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी हो.
इसे भी पढ़ें-
चिराग पासवान को मिली 20 जुलाई तक बम से उड़ाने की धमकी, पार्टी ने दर्ज कराई FIR
AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!
AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर
Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा