Chaibasa Remand Home: झारखंड के चाईबासा रिमांड होम में बाल बंदियों ने जमकर उत्पात मचाया. बाल बंदियों ने न सिर्फ तोड़फोड़ की, बल्कि मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गए. यह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जिला स्कूल के पास समाज कल्याण महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित सम्प्रेक्षण गृह (रिमांड होम) की घटना है.
यहां से 21 बाल बंदी फरार हो गए. हालांकि, चार बाल बंदी देर रात वापस लौट आए हैं. सूचना मिलते ही उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. चाईबासा रिमांड होम में बवाल कर फरार होने के बाद वहां हड़कंप मच गया.
बाल बंदियों को रोकने के क्रम में वहां तैनात तीन जवानों को हल्की चोट आयी है.
बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
बाल बंदियों की तलाश तेज जुटे प्रशासन
फरार बाल बंदियों में तीन को उनके अभिभावकों द्वारा संप्रेक्षण गृह पहुंचा दिया गया, जबकि एक बाल बंदी को बडीबाजार के पास घूमते हुए देखा गया तो उसे पुलिस के जवानों ने संप्रेक्षण गृह पहुंचा दिया. शेष फरार बाल बंदियों की तलाश की जा रही है. यानी, प्रशासन बाल बंदियों की तलाश में जुटा है.