Home राष्ट्रीय Air India Plane Crash Report: ‘विमान और इंजन में कोई खराबी नहीं’, जांच रिपोर्ट पर CEO कैंपबेल विल्सन का बयान

Air India Plane Crash Report: ‘विमान और इंजन में कोई खराबी नहीं’, जांच रिपोर्ट पर CEO कैंपबेल विल्सन का बयान

0
Air India Plane Crash Report: ‘विमान और इंजन में कोई खराबी नहीं’, जांच रिपोर्ट पर CEO कैंपबेल विल्सन का बयान
Air India Plane Crash Report

Air India Plane Crash Report : एयर इंडिया के सीईओ कैंपबेल विल्सन ने स्पष्ट किया है कि विमान दुर्घटना की जांच कर रहे एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट में एयरक्राफ्ट या उसके इंजन में कोई तकनीकी खामी नहीं पाई गई है. उन्होंने कहा कि सभी मेंटेनेंस प्रक्रिया समय पर पूरी की गई थीं और पायलटों ने उड़ान से पहले सभी जरूरी मेडिकल चेकअप पास किए थे.

समय से पहले निष्कर्ष निकालने से बचें: CEO विल्सन

कैंपबेल विल्सन ने कहा कि AAIB की रिपोर्ट अभी प्रारंभिक स्तर की है जिसमें न तो कोई ठोस कारण बताया गया है और न ही कोई सिफारिश की गई है. ऐसे में किसी निष्कर्ष पर पहुंचने की जल्दबाजी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने बताया कि एयर इंडिया के सभी बोइंग 787 विमानों की एहतियातन जांच की गई है और वे उड़ान के लिए पूरी तरह सुरक्षित पाए गए हैं.

भविष्य में भी जांच जारी रहेगी

विल्सन ने कहा कि हम लगातार निगरानी और जांच की प्रक्रिया को आगे भी जारी रखेंगे. यदि भविष्य में किसी अन्य विमान की जांच की सिफारिश की जाती है, तो उस पर भी पूरी सावधानी के साथ काम किया जाएगा. DGCA की निगरानी में अब तक की गई सभी जांचों में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है.

Also Read-पटना में फिर गूंजी गोलियां; एनकाउंटर में मोस्ट वांटेड अपराधी घायल, 2 गिरफ्तार

ईंधन की गुणवत्ता में भी नहीं मिली गड़बड़ी

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टेक-ऑफ से पहले इस्तेमाल किए गए फ्यूल की गुणवत्ता में कोई खामी नहीं पाई गई. उड़ान के दौरान किसी प्रकार की असामान्यता दर्ज नहीं हुई. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है और सभी विमानों को जांच के बाद ही सेवा में रखा जा रहा है.

Also Read-टेक-ऑफ करते जमीन पर गिरा विमान, भीषण आग की चपेट में आया प्लेन, कई की मौत की आशंका

इसे भी पढ़ें-

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!

AI Edit Genie के साथ Realme 15 Series 24 जुलाई को होगी लॉन्च, विक्की कौशल बने ब्रांड एंबेसडर

Samsung ला रहा है AI से लैस फोल्डेबल्स, 9 जुलाई को होगा Galaxy Z Fold 7 और Flip 7 का जलवा

Exit mobile version