Ceasefire Violence
Press Conference On Ceasefire Violence : पाकिस्तान की हरकत भरोसे के लायक नहीं है. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सैन्य तनाव के बीच, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMOs) के बीच शाम को एक समझौता हुआ था, जिसके तहत दोनों देशों ने पिछले कुछ दिनों से जारी सैन्य कार्रवाई को रोकने का निर्णय लिया था.
मिस्री ने यह जानकारी दी कि यह समझौता शाम को हुआ था और इसके तहत दोनों देशों की सेनाओं को युद्धविराम की स्थिति में लाने का प्रयास किया गया था. लेकिन, इसके कुछ ही घंटे बाद, पाकिस्तान ने इस समझौते का उल्लंघन करना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से यह उल्लंघन लगातार हो रहा है, जिससे तनाव में इजाफा हुआ है.