CBSE : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने विद्यार्थियों में खेलों के प्रति नैतिकता और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल शुरू की है. इसके तहत बोर्ड ने राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) और एनसीईआरटी के सहयोग से एंटी-डोपिंग जागरूकता पर विशेष ऑनलाइन सत्र आयोजित करने की घोषणा की है.
बोर्ड की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, ये लाइव सत्र छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को खेलों में ईमानदारी, नशामुक्त प्रतिस्पर्धा और स्वस्थ खेल भावना की दिशा में प्रेरित करेंगे. सत्रों में डोपिंग के खतरे, खिलाड़ियों के अधिकारों और खेलों में लैंगिक समानता जैसे अहम विषयों पर चर्चा होगी.
सीबीएसइ ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे इन सत्रों के लिंक छात्रों और अभिभावकों के बीच साझा करें ताकि अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ सकें. बोर्ड सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा कि यह पहल विद्यार्थियों को खेलों में ‘फेयर प्ले’ की भावना सिखाने और डोपिंग के दुष्प्रभावों के प्रति संवेदनशील बनाने की दिशा में अहम कदम है.
इसे भी पढ़ें-तेजस्वी बोले- आपका क्या है, आप बिहार को ठगकर गुजरात बस जायेंगे, हमें तो यहीं जीना-मरना है

