CBSE Alert: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 9 और 11 के छात्रों के रजिस्ट्रेशन को लेकर स्कूलों को चौथा रिमाइंडर जारी किया है. बोर्ड ने सभी प्रिंसिपलों को निर्देश दिया है कि वे तय समयसीमा में छात्रों की रजिस्ट्रेशन डिटेल जमा करें. सामान्य शुल्क के साथ डेटा अपलोड करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर 2025 तय की गई है, यानी स्कूलों के पास अब केवल तीन दिन का समय शेष है.
CBSE का नया नोटिस जारी
इसे भी पढ़ें-जदयू में नई दरार! भागलपुर सांसद अजय मंडल ने नीतीश कुमार से कहा– सांसद पद छोड़ने की इजाजत दीजिए
सीबीएसई ने नोटिस में स्पष्ट किया है कि कक्षा 9वीं और 11वीं के उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन डेटा समय पर नहीं भेजने पर आगे चलकर स्कूल और छात्रों दोनों के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है. इसलिए सभी स्कूल यह सुनिश्चित करें कि छात्रों की जानकारी पूरी, सही और सत्यापित हो.
बोर्ड के दिशा-निर्देशों का पालन जरूरी
बोर्ड ने कहा है कि स्कूल छात्र द्वारा चुने गए विषयों की जानकारी सही दर्ज करें, रजिस्ट्रेशन लिस्ट की जांच करें और सभी अभ्यर्थियों का डेटा पूरा अपलोड करें. यह कदम भविष्य में परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और सुचारू बनाने के लिए जरूरी है.
CBSE ने किया अलर्ट जारी
सीबीएसई ने चेतावनी दी है कि डेटा जमा करने में लापरवाही या गलत जानकारी देने पर स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. बोर्ड ने स्कूलों से सटीक और समय पर रजिस्ट्रेशन डिटेल अपलोड करने की अपील की है ताकि किसी छात्र को बाद में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े.
इसे भी पढ़ें-
दिवाली-छठ पर राहत, मुंबई और गुजरात में प्लेटफॉर्म टिकट फ्री
NDA की उम्मीदवार लिस्ट फिर टली, अब 14 अक्टूबर को होगा बड़ा एलान
Bihar Elections 2025: सोमवार को NDA जारी करेगी प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस