CBI Raid: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से आठ दिन पहले सीबीआई ने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने अवैध खनन मामले में झारखंड, पश्चिम बंगाल और बिहार में 17 ठिकानों पर छापेमारी की है.
CBI Raid: अवैध खनन घोटाला मामले में सीबीआई ने झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में 17 ठिकानों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग से ठीक आठ दिन पहले की है. छापेमारी पंकज मिश्रा के करीबियों के यहां पड़ी है. केंद्रीय एजेंसी ने जिन लोगों के यहां रेड मारी है, वे सभी पंकज मिश्रा के करीबी बताए जा रहे हैं. इसमें झारखंड के 3 जिले शामिल हैं.
छापेमारी के दौरान सीबीआई ने अलग-अलग जगहों से 30 लाख रुपये जब्त की है. टीम झारखंड के साहिबगंज, पाकुड़, राजमहल सहित कोलकाता और पटना में भी छापेमारी की है. साहिबगंज में सीबीआई ने 7 ठिकानों पर छापेमारी की है.