आपकी रुचि के अनुसार

- Advertisment -
बॉलीवुड

मुंबई कोर्ट में CBI ने दाखिल की क्लोजर रिपोर्ट, खत्म हुआ सुशांत सिंह राजपूत केस!

Published by
HelloCities24
- Advertisment -

Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) की आत्महत्या के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने मुंबई कोर्ट में अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है.

Sushant Singh Rajput Case: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले से जुड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मुंबई कोर्ट में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है. इस रिपोर्ट के अनुसार, रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं मिला है, जिससे यह साबित हो सके कि सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) को आत्महत्या के लिए उकसाया गया था. तकरीबन चार साल के बाद सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दी है.

सुशांत के परिवार को अब मुंबई कोर्ट में प्रोटेस्ट पेटिशन दाखिल करने का अधिकार है. यदि वे CBI की क्लोजर रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हैं. हालांकि, अब तक परिवार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

CBI ने अगस्त 2020 में शुरू की थी जांच

सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) के पिता केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे. जिसके बाद CBI ने अगस्त 2020 में जांच शुरू की थी. चार साल की लंबी जांच के बाद अब CBI ने केस को बंद करने की सिफारिश की है. सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput) 14 जून 2020 को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में मृत पाए गए थे.

फाउल प्ले की संभावना से इनकार

मामले की जांच के लिए CBI ने AIIMS (एम्स) की फॉरेंसिक टीम से भी राय ली थी. फॉरेंसिक टीम ने सुशांत की मौत को आत्महत्या करार दिया था और किसी भी तरह के फाउल प्ले (साजिश) की संभावना से इनकार किया था. वहीं, CBI ने जांच के दौरान सुशांत और रिया के सोशल मीडिया चैट्स की फॉरेंसिक जांच भी करवाई थी.

MLAT (Mutual Legal Assistance Treaty) के तहत इन चैट्स को अमेरिका भेजा गया था, जहां से पुष्टि हुई कि कोई छेड़छाड़ नहीं की गई थी.

Google न्यूज़, HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

- Advertisment -
Published by
HelloCities24
- Advertisment -
  • अन्य खबरें