CBI Director: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने बुधवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के निदेशक प्रवीण सूद के कार्यकाल को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया है. यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति की सिफारिश के बाद लिया गया. सूद ने 25 मई, 2023 को दो साल के लिए CBI निदेशक का पदभार संभाला था, और इस विस्तार के साथ वह अब इस पद पर बने रहेंगे.
समिति ने सूद के कार्यकाल पर लिया फैसला
The tenure of CBI Director Praveen Sood extended for a period of one year beyond 24.05.2025. pic.twitter.com/9KGeGsFgfq
— ANI (@ANI) May 7, 2025
सोमवार को हुई चयन समिति की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया. इस समिति में प्रधानमंत्री मोदी के साथ भारत के प्रधान न्यायाधीश संजीव खन्ना और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे. इन दोनों सदस्यों ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) पहुंचकर प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी. चयन समिति द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर, नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडलीय समिति (एसीसी) ने 24 मई से प्रभावी एक वर्ष के लिए प्रवीण सूद के कार्यकाल के विस्तार को औपचारिक मंजूरी प्रदान कर दी है.
इसे भी पढ़ें-
- चुन-चुन कर मारेंगे; गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकवादियों को दी खुली चेतावनी
- सीमा पर गरजेगा भारत का आसमान, राफेल-मिराज की दहाड़ से थर्राएगा पाकिस्तान
- ‘काश मैं भी मारा जाता’; ऑपरेशन सिंदूर में परिवार के खात्मे से बौखलाया आतंकी मसूद अजहर, जारी की भावुक चिट्ठी
- ”ऑपरेशन सिंदूर” का कहर; लहूलुहान हुआ पाकिस्तानी शेयर बाजा
कर्नाटक कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं
प्रवीण सूद 1986 बैच के कर्नाटक कैडर के भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी हैं. CBI निदेशक के रूप में नियुक्ति से पहले, वह कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) के पद पर कार्यरत थे. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में 1964 में जन्मे सूद ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT), दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है.
उन्होंने 22 वर्ष की आयु में IPS अधिकारी बनकर पुलिस सेवा में अपना करियर शुरू किया था.