Kolkata News : बड़ाबाजार इलाके के एक व्यवसायी को कारोबार का झांसा देकर करीब 51.62 लाख रुपये की चपत लगा दी गई. मामला जोड़ासांको थाना क्षेत्र का है. पीड़ित व्यापारी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
शिकायत के मुताबिक, बांग्लादेश के रहने वाले मोहम्मद हफीज सरदार नामक व्यक्ति ने खुद को चीनी सप्लाई करने वाली कंपनी का मालिक बताकर संपर्क साधा. आरोपी ने बड़ा मुनाफा कमाने का लालच देकर कंपनी से कारोबार करने का प्रस्ताव दिया. भरोसा जताते हुए व्यापारी ने उससे चीनी का ऑर्डर दिया और इसके लिए 51 लाख 62 हजार 514 रुपये का भुगतान कर दिया.
लेकिन भुगतान के बाद न तो माल की आपूर्ति हुई और न ही पैसे वापस किए गए. धोखाधड़ी का एहसास होने पर व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और आरोपी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-
मंदिर चोरीकांड; 3 आरोपी गिरफ्तार, चौथे की तलाश जारी
अभया के पिता या वकील को 11 सितंबर को कोर्ट में पेश होने का आदेश