Bhagalpur News: भागलपुर नगर निगम में काम कर रहे सफाईकर्मियों का सब्र आखिरकार टूट गया. लगातार दो माह से वेतन नहीं मिलने और बार-बार सिर्फ आश्वासन दिए जाने से नाराज़ सफाईकर्मियों ने मंगलवार को निगम कार्यालय के मुख्य गेट को बंद कर जमकर प्रदर्शन किया. करीब तीन घंटे तक नगर निगम के अफसर और कर्मचारी खुद अपने ही दफ्तर में नजरबंद होकर रह गए. सफाईकर्मियों ने वेतन भुगतान की ठोस तारीख की मांग की और जब किसी ने स्पष्ट जानकारी नहीं दी, तो गेट बंद कर विरोध शुरू कर दिया.
हर बार टालमटोल, अब सहने की हद पार
प्रदर्शन कर रहे सफाईकर्मियों सूरज मल्लिक और नीतीश मल्लिक ने बताया कि जोनल प्रभारी से कई बार मिल चुके हैं लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन दिया गया. स्वास्थ्य शाखा में भी कोई जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जब एजेंसी को ही भुगतान नहीं हुआ है, तो मजदूरों को पैसा कहां से मिलेगा.
विवि और कॉलेज में पिछले सप्ताह हुआ था विरोध
Also Read-दिल्ली-NCR में बारिश ने बिगाड़ी रफ्तार, सड़कों पर जलभराव और जाम से जनजीवन अस्त-व्यस्त
Also Read-‘विमान और इंजन में कोई खराबी नहीं’, जांच रिपोर्ट पर CEO कैंपबेल विल्सन का बयान
पुलिस बुलाने और धमकी के बाद मिला वेतन का वादा
स्थिति बिगड़ती देख नगर निगम प्रशासन ने फोर्स बुला ली. सफाईकर्मियों ने आरोप लगाया कि उन्हें मारपीट की धमकी दी गई. इसी दौरान सिटी मैनेजर पहुंचे और आश्वासन दिया कि शनिवार तक सभी का वेतन भुगतान कर दिया जाएगा. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने आंदोलन समाप्त किया.
नये नगर आयुक्त के बाद भी हालात जस के तस
सफाईकर्मियों का कहना है कि पहले कहा गया कि नगर आयुक्त छुट्टी पर हैं और वित्तीय अधिकार किसी के पास नहीं है. लेकिन अब आयुक्त को आये 15 दिन से ज्यादा हो गये, फिर भी वेतन के नाम पर टालमटोल हो रही है.
उधार में राशन देना बंद, घर चलाना मुश्किल
कर्मचारियों ने बताया कि अब किराना दुकानदार उधार राशन देने से मना कर रहे हैं. घरों में बच्चों के लिए खाना तक नहीं है. इतने बुरे हालात के बावजूद निगम अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा.
आंदोलन की चेतावनी
करीब 50 से 60 सफाईकर्मियों ने चेतावनी दी है कि अगर शनिवार तक वेतन नहीं मिला तो वे इससे बड़ा आंदोलन करेंगे. यह सभी सफाईकर्मी नगर निगम के अधीन एजेंसी के माध्यम से नाला उड़ाही और सफाई जैसे कार्यों में लगे हैं.
इसे भी पढ़ें-AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा
इसे भी पढ़ें-ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!